GGT vs RCBW WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात जियांट्स (Gujarat Giants) को पहली जीत मिल गई है. लगातार 4 हार के बाद टीम ने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार करते हुए बैंगलोर को करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था इसके जवाब में आरसीबी 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी और मैच 19 रन से हार गई. आरसीबी की ये लगातार दूसरी और 6 मैचों में तीसरी हार है.
लगातार 4 हार से निराश गुजरात जियांट्स की कप्तान
बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और इस फैसले को उन्होंने लौरा वॉल्वार्ड्ट के साथ मिलकर सही साबित किया. दोनों बल्लेबाजों ने 13 ओवर में धुआंधार 140 रन की साझेदारी की. 140 के स्कोर पर वॉल्वार्ड्ट 45 गेंदों में 76 रन बनाकर रन आउट हो गई. अपनी पारी में इस खिलाड़ी ने 13 चौके लगाए. कप्तान मूनी अंत आउट नहीं हुई. मूनी ने 51 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 85 रन बनाए. गुजरात ने अपने 4 विकेट 9 गेंदों में खोए अन्यथा कुल स्कोर 199 की जगह 210 या 215 हो सकता था.
बड़े स्कोर के दबाव में ढही बैंगलोर
200 रन के बड़े लक्ष्य के दबाव में बैंगलोर की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. ऐसा नहीं है कि आरसीबी के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. सभी के बल्ले से रन निकले लेकिन कोई भी अपनी पारी को अंत तक नहीं ले जा सका. नतीजा टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और मैच 19 रन से हार गई. आरसीबी के लिए जॉर्जिया वरहेम ने सबसे ज्यादा 48, ऋचा घोष ने 30, मंधाना और एल्सी पेरी ने 24-24 और सोफी डिवाइन ने 23 रन बनाए.
Read Also:- IPL 2024: इस वजह से SRH के लिए लकी साबित हो सकते हैं पैट कमिंस