प्रैक्टिस सेशन से एमएस धोनी का विंटेज लुक वायरल

प्रैक्टिस सेशन से एमएस धोनी का विंटेज लुक वायरल

MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सीजन का पहला ही मैच सीएसके और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच है. भारतीय क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर बेहद रोमांचित हैं. क्योंकि उन्हें इस सीजन ने के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट के दो बड़े चेहरों एमएस धोनी और विराट कोहली के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. विराट को फिलहाल लंदन में हैं लेकिन धोनी का सीएसके (CSK) कैंप सज चुका है जिसमें वे खुद भी शामिल हैं.

धोनी का लुक हुआ वायरल

हर सीजन की शुरुआत से पहले सीएसके लगभग 15 दिन का कैंप लगाती है. इस कैंप में कप्तान धोनी खुद मौजूद रहते हैं और खिलाड़ियों के अभ्यास पर नजदीकी नजर रखते हैं. आईपीएल 2024 के लिए भी सीएसके कैंप लग चुका है जिसमें धोनी उपस्थित हैं. अभ्यास सत्र से धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

तस्वीर में अभ्यास के दौरान पसीने से तर बतर धोनी (MS Dhoni)  हेलमेट लगाने का प्रयास कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर धोनी के अंतराष्ट्रीय करियर के शुरुआत दिन की तस्वीरें याद आ रही हैं. वायरल तस्वीर में कप्तान बड़े बड़े बालों में दिख रहे हैं. बता दें कि सीजन से पहले धोनी ने अपने बाल पुराने अंदाज में बड़े कर लिए हैं जिसे देखने के लिए फैंस काफी रोमांचित हैं.

किस रोल में दिखेंगे माही ?

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सीजन की शुरुआत से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि वे नए सीजन और नई भूमिका का इंतजार नहीं कर सकते. इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच धोनी के लेकर उत्सुकता बढ़ गई है कि टीम के कप्तान इस बार किस भूमिका में दिखेंगे. क्या कप्तानी छोड़ेंगे या फिर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे या इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेलेंगे. हालांकि इसका जवाब 22 मार्च को ही मिल पाएगा.

क्या आखिरी सीजन खेल रहे धोनी?

पिछले कई वर्षों से आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले ऐसे कयास लगते हैं कि धोनी इस लीग से संन्यास ले सकते हैं लेकिन हर बार कयास गलत साबित हुए हैं. एमएस अब 42 साल के हो चुके हैं इसलिए IPL 2024 से पहले फिर से कयास लग रहे हैं कि धोनी का शायद ये आखिरी सीजन हो सकता है.

Read Also:-यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा कोहली, गावस्कर, पुजारा, द्रविड़ का रिकॉर्ड