DCW vs UPW WPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग के 15 वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने दिल्ली कैपिटल्स पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 139 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवर में 137 रन पर सिमट गई और जीत का आसान मौका चूक गई.
DCW vs UPW: आखिरी 3 गेंदों में बदला मैच
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन की जरुरत थी और उसके पास 3 विकेट शेष थे. ग्रेस हैरिस की पहली ही गेंद पर राधा यादव ने छक्का लगाया. इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर राधा ने 2 रन लिए. अब 4 गेंदों पर दिल्ली को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर ग्रेस ने राधा को बोल्ड कर दिया. चौथी गेंद पर तानिया भाटिया रन आउट हो गई. अब 2 गेंदों पर पर दिल्ली को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे जबकि यूपी को एक विकेट. 5 वीं गेंद पर ग्रेस ने तितास साधु को कैच आउट कराकर दिल्ली की पारी समेट दी और अपनी टीम को 1 रन से रोमांचक जीत दिला दी.
DCW vs UPW: मेग लेनिंग की पारी पर दीप्ति शर्मा पर भारी
138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने शानदार बल्लेबाजी की और 46 गेंदों पर 12 चौके की मदद से 60 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ले गईं लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप रहने की वजह से वे टीम को जीत नहीं दिला सकी. लेनिंग की पारी पर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की बेहतरीन गेंदबाजी भारी पड़ गई. दीप्ति ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए. इसमें पारी के 19 वें ओवर में लेनिंग सहित 3 विकेट शामिल हैं.
DCW vs UPW: दीप्ति शर्मा ने लगाया दूसरा अर्धशतक
यूपी वॉरियर्ज को 138 के स्कोर तक पहुँचाने में भी दीप्ति शर्मा ने बड़ी भूमिका निभाई. दीप्ति लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 48 गेंदों में 6 चौके और 1 चौका लगाते हुए 59 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान एलिसा हिली ने 29 रन बनाए थे.
Read Also:- प्रैक्टिस सेशन से एमएस धोनी का विंटेज लुक वायरल