IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है. टीम के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पूरे सीजन (IPL 2024) से बाहर हो गए हैं. रॉय ने निजी कारण से लीग से बाहर रहने का फैसला लिया है. जेसन एक बेहद खतरनाक और टी 20 फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनका नाम वापस लेना केकेआर के लिए झटका है. जेसन रॉय ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए 8 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 151.60 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए थे.
IPL 2024: इस खिलाड़ी को KKR ने किया शामिल
जेसन रॉय द्वारा निजी कारण से पूरे सीजन से अपना नाम वापस लेने के बाद केकेआर (KKR) ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. कोलकाता ने रॉय की जगह इंग्लैंड के ही दूसरे खतरनाक ओपनर फिल साल्ट (Phil Salt) को साइन किया है. फिल साल्ट (Phil Salt) पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन टीम ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था. ऐसे में रॉय का नाम वापस लेना साल्ट के लिए वरदान साबित हुआ है और वे दुनिया की इस सबसे महंगी लीग में कोलकाता के लिए ताल ठोकते नजर आएंगे.
🚨 PHIL SALT HAS REPLACED JASON ROY IN KKR SQUAD FOR IPL 2024. 🚨 pic.twitter.com/0S8xrIqx5s
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2024
पिछले सीजन रहा शानदार प्रदर्शन
फिल साल्ट जब IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में नहीं बिके थे तो फैंस के लिए ये हैरानी भरा था क्योंकि उनका IPL 2023 में प्रदर्शन अच्छा रहा था साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में उन्होंने बैक टू बैक शतक लगाए थे. IPL 2023 में 9 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 163 की औसत से इस खिलाड़ी ने 218 रन बनाए थे. टॉप स्कोर 87 रहा था. 27 साल के इस बल्लेबाज ने 21 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 165 से उपर की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं. साल्ट के जुड़ने से केकेआर को रॉय की कमी नहीं खलेगी.
Read Also:- गार्डेन वाले बंदे… इंग्लैंड को 4-1 से रौंदने के बाद रोहित शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल