बड़ी खबर: IPL 2024 खेलेंगे ऋषभ पंत, एनसीए ने फिट घोषित किया

बड़ी खबर: IPL 2024 खेलेंगे ऋषभ पंत, एनसीए ने फिट घोषित किया

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खबर आई है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है. पंत आईपीएल 2024 में न सिर्फ खेलते दिखेंगे बल्कि टीम की कमान भी उन्हीं के हाथ में रह सकती है. लंबे समय से ये कयास लग रहे थे कि पंत आईपीएल 2024 (IPL 2024) से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. अब एनसीए द्वारा फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद ये कयास सच साबित हो गई है.

लगभग 1 साल से एनसीए में

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगभग 1 साल से एनसीए में हैं और अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं. वे मेडिकल टीम की निगरानी में थे जो नियमित अंतराल पर उनके फिटनेस संबंधित जांच किया करती थी. इस टीम ने पूर्व में भी कई रिपोर्ट जारी कर पंत के IPL 2024 के आस पास क्रिकेट के मैदान पर लौटने की संभावना जताई थी.

15 महीने बाद होगी वापसी

ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उनके घुटने के साथ साथ शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी. उनका इलाज पहले देहरादून और फिर मुंबई में हुआ था. कुछ समय घर में बिताने के बाद वे मई 2023 से एनसीए में थे.

दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगी मजबूती

इंजरी की वजह से ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे. दिल्ली कैपिटल्स को उनकी कमी खली थी. पंत की जगह टीम ने डेविड वॉर्नर को कप्तान तो बना दिया था लेकिन बल्लेबाजी में उनकी कमी खली थी और टीम का प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित रहा था. IPL 2024 में इस खिलाड़ी की वापसी ने दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस के चेहरे पर खुली ला दी है.

Read Also:- IPL 2024 से पहले KKR को झटका, जेसन रॉय बाहर, इस खतरनाक बल्लेबाज ने किया रिप्लेस