WPL 2024: दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी बेकार, गुजरात ने यूपी को 8 रन से हराया

WPL 2024: दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी बेकार, गुजरात ने यूपी को 8 रन से हराया

GGT vs UPW WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 18 वें मैच में गुजरात जियांट्स (Gujarat Giants) ने यूपी वॉरियर्ज को 8 रन से हरा दिया. गुजरात ने यूपी को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन यूपी निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी. गुजरात की 7 वें मैच में ये दूसरी जीत थी जबकि यूपी की 8 वें मैच में 5 वीं हार थी. गुजरात की जीत हीरो गेंदबाज शबनम रही जिसने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए.

दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी बेकार

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) की शुरुआत हाहाकारी रही और टीम ने 16 के स्कोर पर 4 और फिर 35 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए. इसके बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और पूनम खेमार ने मोर्चा संभाला और टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया.

लेकिन विकेट पर टिके रहने के बावजूद ये जोड़ी टीम को जीत नहीं दिला सकी. दीप्ति 60 गेंदों में 4 छक्के और 9 चौके की मदद से 88 रन बनाकर नाबाद रही जबकि पूनम 36 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रही. पूनम में अपनी पारी थोड़ी तेज खेली होती तो दीप्ति की शानदार पारी बेकार न होती और न ही यूपी को हार का सामना करना पड़ता है. हालांकि पूनम अकेले दोषी नहीं हैं हार की जिम्मेदार टीम का टॉप ऑर्डर है.

बेथ मूनी ने खेली कप्तानी पारी

गुजरात के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) ने इस मैच में भी 52 गेंदों पर 1 छक्का और 10 चौका लगाते हुए नाबाद 74 रन की पारी खेली. इनके अलाा लॉरा वॉलवॉर्ड्ट ने भी 30 गेंदों पर 43 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. अगर मध्यक्रम बल्लेबाजी फ्लॉप न रही होती तो टीम का स्कोर 152 की 170 से उपर जा सकता था.

Read Also:- इंडिया में हम एक्सपोज हो गए, शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के दिग्गज का बयान