WPL 2024: मुंबई को हरा प्लेऑफ में पहुँची बैंगलोर, फाइनल के लिए इस टीम से टक्कर

WPL 2024: मुंबई को हरा प्लेऑफ में पहुँची बैंगलोर, फाइनल के लिए इस टीम से टक्कर

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में कौन सी 3 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी इसका फैसला हो गया है. 12 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और मुंबई इंडियंस (MIW vs RCBW) के बीच खेले गए मैच में आरसीबी मे मुंबई को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं.

एलिस पेरी के सामने लुढ़की मुंबई

मैच में बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 19 ओवर में 113 पर सिमट गई. इसकी वजह एलिस पेरी की ऐतिहासिक गेंदबाजी रही. पेरी ने लीग के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्पेल डाला और 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लेते हुए मुंबई को 113 पर समेटने  में बड़ी भूमिका निभाई.

बल्लेबाजी में भी चमकी पेरी

मुंबई से मिले 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 39 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद एलिस पेरी और ऋचा घोष ने नाबाद 76 रन की साझेदारी करते हुए बैंगलोर को जीत दिला दी. बैंगलोर ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए. एलिसा पेरी 40 और ऋचा घोष 36 पर नाबाद लौटीं. एलिसा पेरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

WPL 2024: 15 मार्च को फिर भिड़ेंगे मुंबई और बैंगलोर

मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली बैंगलोर को फाइनल में जगह बनाने के लिए 15 मार्च को एक बार फिर मुंबई से भिड़ना होगा. ये दोनों टीमों लीग स्टेज में 2 बार भिड़ चुकी हैं. पहले मैच में मुंबई ने 7 विकेट से तो दूसरी भिड़ंत में बैंगलोर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. 15 मार्च को जीतेगा वो 17 मार्च को फाइनल में दिल्ली से भिडे़गा.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स लीग की 7 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है और सीधे फाइनल के लिए प्रवेश कर चुकी है. दिल्ली का आखिरी मैच 13 मार्च को गुजरात से है जिसके परिणाम का असर दिल्ली पर नहीं पड़ने वाला है. बता दें कि पहले सीजन का फाइनल दिल्ली और मुंबई में हुआ था जिसमें मुंबई विजयी रही थी.

Read Also:- T20 World Cup 2024 में बीसीसीआई की ये गलती भारत को भारी पड़ेगी