पाकिस्तान ने अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत कमज़ोर मानी जाने वाली नेपाल टीम के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (30 अगस्त) को किया। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने प्रतिद्वंदियों को चेतवानी देते हुए नेपाल के अनुभवहीन गेंदबाज़ी को मैदान के चारो और मारा।
लगभग 15 वर्षों के बाद टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए, बाबर की पाकिस्तान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेला। अपनी टीम और बल्लेबाजी का नेतृत्व करते हुए, बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक स्ट्रोक-युक्त पारी खेलकर पाकिस्तान को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।
पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप के उद्घाटन मैच में अपनी बल्लेबाजी क्लास का प्रदर्शन करते हुए, बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) प्रारूप में इतिहास को फिर से लिखते हुए अपना 19वां शतक लगाया। 42वें ओवर में अपना शतक पूरा करने वाले बाबर एक विशिष्ट सूची में विराट कोहली, हाशिम अमला , डेविड वार्नर और एबी डिविलियर्स को पछाड़ने में कामयाब रहे। नेपाल के ख़िलाफ़ बड़ा स्कोर बनाने के बाद बाबर के नाम 102 पारियों में 19 वनडे शतक हैं।
🌟 𝐂 𝐋 𝐀 𝐒 𝐒 🌟@babarazam258 notches up his second score of 1️⃣5️⃣0️⃣ in ODIs 👏#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/vGIP7bhcdp
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
बाबर आज़म (Babar Azam) 50 ओवर के प्रारूप में 19 शतक बनाने वाला सबसे तेज बल्लेबाज है। बाबर एशिया कप 2023 के ओपनर के दौरान अपने 19वें वनडे शतक के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने 104 पारियों में अपना 19वां शतक लगाया था। भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने अपनी 124वीं पारी में अपना 19वां वनडे शतक बनाया, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 139 पारियों में 19 वनडे शतक पूरे किए जबकि दक्षिण अफ्रीका एबी डिविलियर्स ने 171वीं पारी में यही उपलब्धि हासिल की।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अपना ऐतिहासिक शतक पूरा करने के बाद, बाबर ने 50 ओवर के मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी का आक्रमण जारी रखा। उन्होंने 43वें ओवर में गुलशन झा की गेंद पर एक हाथ से छक्का भी लगाया। बाबर 131 बॉल में 151रन बनाने के बाद पाकिस्तानी पारी के आख़िरी ओवर में सोमपाल कामी की गेंद पर स्थानपन्न खिलाड़ी संदीप जोड़ा द्वारा कैच आउट हुए।