MIW vs RCBW: मुंबई को 5 रन से हराकर WPL 2024 के फाइनल में आरसीबी

MIW vs RCBW: मुंबई को 5 रन से हराकर WPL 2024 के फाइनल में आरसीबी

MIW vs RCBW WPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया जिसमें आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में प्रवेश किया जहां 17 मार्च को उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मुंबई लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने से चूक गई.

MIW vs RCBW: एलिस पेरी ने खेली शानदार पारी

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने 50 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 66 रन की पारी खेलकर टीम को 135 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. वारेहम ने 18, ऋचा घोष ने 14, और मोलेनिक्स ने 11 रन की पारी खेली.

MIW vs RCBW: आखिरी ओवरों में फिसली मुंबई

136 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की 18 वें ओवर तक मजबूत स्थिति में थी लेकिन 18 वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैसे ही कप्तान हरमनप्रीत कौर 33 रन बनाकर चौथे विकेट के रुप में आउट हुईं टीम बिखर गई. आखिरी 2 ओवर में मुंबई को मात्र 16 रन बनाने थे और उसके पास 5 विकेट थे लेकिन टीम ने जहां 12 गेंदों में 2 विकेट खोए वहीं 10 रन ही बना सकी और मैच 5 रन से हार गई. हार के साथ ही मुंबई का लगातार दूसरी बार लीग के फाइनल में पहुँचने और जीतने का सपना टूट गया. बैंगलोर के लिए श्रेयांका पाटिल सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुई उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए.

Read Also:- हैरी ब्रूक पर टूटा गम का पहाड़, इस वजह से IPL 2024 में नहीं खेलेंगे