WPL 2024 में इन खिलाड़ियों के बल्ले से बरसे रन, टॉप 10 में 6 भारतीय

WPL 2024 में इन खिलाड़ियों के बल्ले से बरसे रन, टॉप 10 में 6 भारतीय

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुका है. 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल खेला जाएगा. दिल्ली ने लीग चरण में अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए फाइनल में सीधे जगह बनाई थी जबकि आरसीबी ने 15 मार्च को हुए एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटाया.

बैंगलोर की इस जीत में एलिस पैरी की अहम भूमिका रही इस खिलाड़ी 50 गेंदों में 66 रन की पारी खेल बैंगलोर को फाइनल में पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस पारी के साथ ही वे इस सीजन की टॉप स्कोरर हो गई. आईए देखते हैं इस सीजन (WPL 2024) में किन 10 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

WPL 2024 के टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट (Top 10 batters of WPL 2024) 

  • आरसीबी की एलिस पैरी 8 मैचों की 8 पारी में 312 रन बनाकर टॉप पर हैं.
  • दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग 8 मैचों की 8 पारियों में 308 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.
  • यूपी वॉरियर्ज की दीप्ति शर्मा 8 मैचों की 8 पारियों में 295 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं.
  • गुजरात जियांट्स की कप्तान बेथ मूनी 8 मैचों की 8 पारियों में 285 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं.
  • आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना 9 मैचो की 9 पारियों में 269 रन बनाकर 5 वें स्थान पर हैं.
  • मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर 7 मैचों की 7 पारियों में 268 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं.
  • दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा 8 मैचों की 8 पारियों में 265 रन बनाकर 7 वें स्थान पर हैं.
  • आरसीबी की ऋचा घोष 9 मैच की 8 पारी में 240 रन बनाकर 8 वें स्थान पर हैं.
  • दिल्ली की जेमिमा रोड्रिग्स 8 मैचों की 8 पारी में 235 रन बनाकर नौंवे स्थान पर हैं.
  • दिल्ली की ही एलिस कैप्से 8 मैचों की 7 पारियों में 230 रन बनाकर 10 वें स्थान पर हैं.

Read Also:- IPL के इतिहास में इन गेंदबाजों के नाम है एक मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड