IPL 2024 का आयोजन देश के बाहर होने की खबर गलत: जय शाह

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने स्पष्ट कर दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सभी मैचो का आयोजन भारत में ही होगा. लीग के देश से बाहर आयोजित करने की कोई योजना नहीं. दरअसल, 16 मार्च की शाम को कुछ मीडिया हाउस ने रिपोर्ट किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के कारण आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा भाग यूएई (UAE) में कराने की योजना बनाई जा रही है. जय शाह के बयान के बाद इन खबरों पर अब लगाम लग गई है और ये स्पष्ट हो गया है कि आईपीएल के 17 वें सीजन का आयोजन पूर्ण रुप से भारत में ही होगा.

IPL 2024: क्यों उठी ये खबर?

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के भारत से बाहर यानी यूएई में आयोजित किए जाने की खबर 2 वजह से फैली. पहला और बड़ा कारण लोकसभा चुनाव है. 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा की गई चुनाव अप्रैल और मई में होंगे. परिणाम 4 जून को आएगा. इसी दौरान आईपीएल भी खेला जाना है और आईपीएल बोर्ड की तरफ से फिलहाल सिर्फ 21 मैचों का ही शेड्यूल अनाउंस हुआ है.

इसी वजह से ये अनुमान लगाय़ा गया था कि चुनाव के दौरान सरकार आईपीएल मैचों में सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा पाएगी और लीग का दूसरा हाफ यूएई में शिफ्ट हो सकता है. इसके अलावा दूसरा कारण जो सामने आ रहा है वो ये है कि फ्रेंचाइजी जिनका होम ग्राउंड बदल गया है उन्होंने आईपीएल देश से बाहर कराने की मांग की थी. लेकिन शाह के बयान ने इन सभी अटकलों पर बयान लगा दिया है.

2009 में देश से बाहर हुआ था IPL

आईपीएल का दूसरा सीजन यानी आईपीएल 2009 साउथ अफ्रीका में कराया गया था. 2009 में भी भारत में लोकसभा चुनाव थे. इस वजह से आईपीएल के तब के कमिश्नर ललित मोदी ने साउथ अफ्रीका में कराने का निर्णय लिया था. साउथ अफ्रीका में आयोजन सफल रहा था. डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराकर विजेता रही थी.

Read Also: IPL के इतिहास में इन गेंदबाजों के नाम है एक मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड