T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. इस विश्व कप के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है. जैसे जैसे विश्व कप नजदीक आता जा रहा है सभी टीमें अपनी रणनीति और टीम को मजबूत करने के लिए बड़े फैसले ले रही हैं. इसी क्रम में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है और पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक टीम का कोच नियुक्त किया है.
इस दिग्गज गेंदबाज को सौंपी जिम्मेदारी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) को टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक के लिए श्रीलंका का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ती तत्काल प्रभाव से की गई है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एश्ले डि सिल्वा ने कहा, हम गर्मजोशी से आकिब जावेद का स्वागत करते हैं. बतौर खिलाड़ी और कोच उनका व्यापक अनुभव टी 20 विश्व कप 2024 जैसे अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में श्रीलंका टीम को लाभ देगा. उनके निर्देशन में टीम मजबूत होगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी.
विश्व विजयी टीम का हिस्सा रहे
आकिब जावेद 1992 में वनडे विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं. जावेद 1989 से 1998 के तक पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे थे. 51 साल के इस गेंदबाज ने 22 टेस्ट में 54 और 163 वनडे में 182 विकेट अपने नाम किए हैं. वसीम अकरम और वकार युनूस जैसे गेंदबाजों के दौर में अपना नाम बनाना जावेद की काबिलियत का सबूत है.
कोच के तौर पर बेहद सफल
क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग के क्षेत्र में आकिब जावेद को बड़ी सफलता मिली है. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने अंडर 19 विश्व कप 2024 जीता था. पाकिस्तान ने जब 2009 का टी 20 विश्व कप जीता था तो वे ही टीम के गेंदबाजी कोच थे. वे यूएई के भी कोच रह चुके हैं. उनकी वजह से ही यूएई के प्रदर्शन में सुधार आया और टीम को वनडे, टी 20 का स्टेटस मिला.
फिलहाल वे पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के कोच हैं और उनके निर्देशन में ये टीम लगातार दो बार (2022, 2023) खिताब जीत चुकी है. इन्हीं उपलब्धियों की वजह से श्रीलंका ने विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक उन्हें अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.
Read Also:- IPL 2024 का आयोजन देश के होने की खबर गलत: जय शाह