WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की चैंपियन बन गई है. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता. चैंपियन बनने के लिए आरसीबी को 114 रन की जरुरत थी जिसे टीम ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर हासिल कर लिया.
आरसीबी के टॉप ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी
अक्सर देखा जाता है कि छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़े मैचों में टीमें निराश करती हैं लेकिन इस मैच में ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की सलामी बल्लेबाज कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 49 रन जोड़े. इस स्कोर पर सोफी डिवाइन 32 रन बनाकर आउट हुई. दूसरे विकेट के लिए मंधाना ने एलिस पेरी के साथ 33 रन जोड़े. टीम का स्कोर जब 82 था तब वे 31 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद पेरी और ऋचा घोष ने विकेट नहीं गिरने दिया और नाबाद 33 रन जोड़ते हुए टीम को चैंपियन बना दिया. पेरी 35 और ऋचा घोष 17 रन पर नाबाद लौटीं.
स्पिनर्स ने कराई मैच में वापसी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजों शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने 7 ओवर में 64 रन जोड़ दिए थे. इस समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली का स्कोर 175 के आस पास जा सकता है लेकिन 8 ओवर लेकर आयीं सोफी मोलेनिक्स ने 4 गेंदों के अंदर 3 विकेट लेकर मैच का रुख ही बैंगलोर की तरफ मोड़ दिया. मोलनिक्स ने पहले शेफाली वर्मा फिर जेमिमा रोड्रिग्स और इसके बाद एलिस कैप्स का विकेट लिया. रोड्रिग्स और कैप्सी बोल्स हुई.
इस ओवर के बाद दिल्ली कभी मैच में वापस आती नहीं दिखी. इसके बाद श्रेयांका पाटिल ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट और आशा शोभना ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए और 18.3 ओवर में दिल्ली की पारी को 113 पर समेट दिया. दिल्ली की तरफ से शेफाली वर्मा 27 गेंदों में 44 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. लगातार दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पहले सीजन में दिल्ली के चैंपियन बनने के सपने को मुंबई इंडियंस ने तोड़ा था.
Read Also: WPL 2024 में इन खिलाड़ियों के बल्ले से बरसे रन, टॉप 10 में 6 भारतीय