Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग का 2024 (IPL 2024) का चौथा मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लखनऊ के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. सैमसन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और हर सीजन की भांति इस सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की.
Sanju Samson ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के रुप में दो बड़े झटके लगे. लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे संजू सैमसन (Sanju Samson) धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहते हुए 52 गेंदों में 82 रन बनाए. इस पारी में सैमसन ने 6 जोरदार छक्के लगाए. उनकी पारी ने ही राजस्थान को मैच में मजबूत स्थिति दी.
Sanju Samson in the first match of IPL since 2020:
2020: 74(32)
2021: 119(63)
2022: 55(27)
2023: 55(32)
2024: 82*(52)The Captain, leading by example. 🫡 pic.twitter.com/BRcWNbCjoa
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2024
केएल राहुल की पारी बनी हार का कारण
एक तरफ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जहां 52 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेल राजस्थान रॉयल्स की जीत की नींव रखी वहीं दूसरी ओर केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ की हार का दोषी माना जा रहा है. राहुल ने 44 गेंदों में 58 रन बनाए. उनकी इस पारी की वजह से लखनऊ के लिए आखिरी ओवरों में रन रेट काफी बढ़ गया और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से राहुल पर टीम से ज्यादा खुद के लिए खेलने का आरोप सोशल मीडिया पर फैंस लगा रहे हैं.
RR vs LSG: मैच पर एक नजर
मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे. सैमसन के 82 रन के अलावा रियान पराग ने भी 43 रन की पारी खेली थी. 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई. राहुल के 58 रन के अलावा निकोलस पूरन ने नाबाद 64 रन बनाए. संजू सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read Also:- IPL 2024: कुल 10 टीमों में ये 2 टीमें इस मामले में बाकी 8 से अलग हैं