LSG vs PBKS: मयंक यादव की घातक गेंदबाजी से हारा हुआ मैच जीती लखनऊ

LSG vs PBKS: मयंक यादव की घातक गेंदबाजी से हारा हुआ मैच जीती लखनऊ

LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 का 11 वां मैच 30 मार्च को एलएसजी और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया. एलएसजी ने पंजाब को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन पंजाब 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना सकी और 21 रन से हार गई.  इस जीत के साथ लखनऊ अंकतालिका में 5 वें स्थान पर चली गई है. पंजाब की ये लगातार दूसरी हार है. वो अंकतालिका में छठे स्थान पर है.

LSG vs PBKS: मयंक यादव ने दिलाई जीत

200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 11.3 ओवर में 102 रन बना लिए थे और तेजी से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) का जलवा मैच में देखने को मिला. मयंक के 150 से उपर की स्पीड की गेंद का तोड़ पंजाब के किसी गेंदबाज के पास नहीं था.

यादव ने देखते ही देखते पंजाब के 3 विकेट गिरा दिए और यहीं से पंजाब के हाथ से मैच फिसल गया. मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके इस बेहतरीन स्पेल की वजह से पंजाब 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी और मैच 21 रन से हार गई. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 70 रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए. मयंक यादव अपने डेब्यू मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

LSG vs PBKS: पूरन और पांड्या की तूफानी पारी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए थे. लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंदों में 54, निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 42 और क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंदों में 43 रन की धुआंधार पारी खेली. इन्हीं पारियों की वजह से लखनऊ 199 रन तक पहुँच सकी. कप्तान केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल सके तो देवदत्त पड्डिकल लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे. सैम करन ने पंजाब के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- हँसे-मुस्कुराए और गले मिल गए, गौतम गंभीर-विराट कोहली का Video वायरल