World Cup 2023: जानें कब, कैसे और कहां से खरीद पाएंगे विश्व कप मैचों के टिकट?

World Cup 2023 Ticket: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप खेला जाना है. आईसीसी द्वारा विश्व कप (World Cup 2023) का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी द्वारा नए शेड्यूल में 9 मैचों के समय में परिवर्तन किया गया है जिसमें भारत और पाकिस्तान का मैच भी शामिल है.

पूर्व में भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होने वाला था लेकिन नए शेड्यूल के मुताबिक ये मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. फाइनल शेड्यूल रिलीज किए जाने के बाद क्रिकेट फैंस के बीच विश्व कप के टिकट को लेकर उहापोह है कि कैसे वे टिकट मिलेगा और कैसे वे विश्व कप के मैचों का आनंद ले पाएंगे. आईए हम आपको बताते हैं कि आप कब और कैसे टिकट ले सकते हैं.

इस दिन से शुरु होगी टिकट की बिक्री

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का फाइनल शेड्यूल जारी करने के बाद आईसीसी ने टिकट वितरण को लेकर भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं. टिकटों की ऑनलाइन बिक्री का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों के टिकट 25 अगस्त से ऑनलाइन मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर से फैंस ऑनलाइन खरीद पाएंगे. क्रिकेट फैंस आईसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं.

ऑफलाइन टिकट भी उपलब्ध होंगे

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि, ऑनलाइन टिकटों के अलावा तकरीबन 7-8 सेंटरों पर ऑफलाइन टिकट भीा उपलब्ध होंगे. इस तरह क्रिकेट फैंस ऑनलाइन टिकटों के अलावा ऑफलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं. इसके लिए तमाम इंतजाम किया गया है. बता दें कि बीसीसीआई पहले ही ये घोषणा कर चुकी है कि मैच के दौरान क्रिकेट फैंस के लिए मुफ्त पानी की व्यवस्था भी रहेगी.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan, आठ अन्य विश्व कप मैचों की तारीख बदली; देखें नया कार्यक्रम