IND vs PAK Hockey: भारत से बुरी तरह हारकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान

IND vs PAK Hockey: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian champions trophy hockey 2023) में भारत की यह लगातार पांचवी जीत थी. भारत इस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही पहुँच गया है इसलिए इस मैच के परिणाम का कोई खास अर्थ भारत के लिए नहीं था लेकिन पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था जिसमें वो नाकाम रहा है और टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

भारतीय टीम की तरफ से मैच के चारो क्वार्टर में एक-एक गोल किया गया. पहले दो क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में जुगरंत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और आखिरी क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने मैदानी गोल करते हुए भारत की 4-0 से बड़ी जीत की कहानी लिख दी. पाकिस्तान की तरफ से गोल करने के तमाम प्रयास किए गए लेकिन टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाई. अपने सभी पांच मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका शीर्ष पर रही.

IND vs PAK Hockey: 15 मैचों से नहीं हारा भारत 

पिछले 15 मैचों में भारतीय टीम पाकिस्तान से नहीं हारी है. इस दौरान भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की हैं जबकि दो मैच ड्रॉ खेले हैं. इस दौरान भारत की तरफ से सबसे ज्यादा गोल भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए हैं. भारतीय कप्तान ने अब तक पांच मैचों में 7 गोल किए हैं, जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद खान ने तीन गोल किए हैं.

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya की Tilak Varma को सलाह, भारत को जीताने वाला छक्के की आलोचना क्यों