RCB इस वजह से अबतक नहीं जीती IPL, अंबाती रायडू का बड़ा बयान

RCB इस वजह से अबतक नहीं जीती IPL, अंबाती रायडू का बड़ा बयान

RCB: पिछले 16 सीजन की तरह आईपीएल का 17 वां सीजन (IPL 2024)  यानी आईपीएल 2024 भी आरसीबी (RCB) के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है. आरसीबी सीजन के शुरुआती 4 मैचों में से 3 हार चुकी है. हैरान करने वाली बात ये है कि टीम ने अपने आखिरी दो मैच अपने होम ग्राउंड में गंवाए हैं. 2 मार्च को हुए एलएसजी के खिलाफ हुए मैच टीम 182 का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 28 रन से मैच हार गई. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर ये खबर फिर से चर्चा में है कि आरसीबी एक बार फिर खिताब नहीं जीत पाएगी. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है.

RCB इस वजह से नहीं जीतती खिताब

लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी की हो रही ट्रोलिंग के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने बड़ा बयान दिया है. स्टार स्पोर्ट्स के शो में रायडू ने कहा कि, ‘टीम की गेंदबाजी कभी भी मजबूत नहीं रही है. जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो टीम का कोई भी बड़ा बल्लेबाज आखिरी ओवरों में क्रीज पर नहीं होता. डेथ ओवर्स में युवा होते हैं या फिर दिनेश कार्तिक होते हैं. टॉप का कोई भी बल्लेबाज अंत तक खेलना और जीत की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहता है और यही वजह है कि आरसीबी आज तक आईपीएल (IPL) का खिताब नहीं जीती है. अगर यही रवैया रहा तो आगे भी मुश्किल है.’ 

16 साल, 3 फाइनल, 0 खिताब

आरसीबी (RCB) आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. टीम के लिए राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नाम खेल चुके हैं. मौजूदा समय में टीम के पास विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे बड़े नाम है. बड़े नामों और बडे़ वादों के साथ हर सीजन में कप जीतने का दावा करते हुए उतरने वाली ये टीम पिछले 16 साल में  3 फाइनल खेली है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी. मौजूदा सीजन में भी टीम निराशाजनक दौर से गुजर रही है.

IPL 2024 में किस समस्य से जूझ रही टीम?

आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) की बल्लेबाजी बड़ी समस्या बनकर उभरी है. विराट कोहली को छोड़ दें तो फाफ डुप्लेसिस, कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल चाचों मैच में नाकाम रहे हैं. निचले क्रम में दिनेश कार्तिक ने जरुर कुछ अच्छी पारियां खेली है लेकिन लखनऊ के खिलाफ वे भी नहीं चले. बात अगर गेंदबाजी की करें तो शायद लीग की सबसे खराब गेंदबाजी आरसीबी की ही है. टीम के पास न ही कोई बड़ा तेज गेंदबाज है और नहीं स्पिनर. पता नहीं नीलामी में क्या सोंचकर टीम ने अल्जारी जोसेफ पर 11.50 करोड़ खर्च कर दिए. जोसेफ के साथ सिराज भी काफी महंगे रहे हैं. इस तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमजोर दिख रही आऱसीबी से इस साल भी कप की उम्मीद लगाना शायद फैंस की उम्मीदों को झटका देगा.

Read also:- IPL 2024: इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को लगाया 7.75 करोड़ का चूना