DC vs KKR: आईपीएल 2024 में केकेआर का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने सीजन का अपना लगातार तीसरा मैच जीत लिया है. 3 मार्च को विशाखापत्तनम में खेले दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर ने 106 रन से हराकर सीजन की अबतक की बड़ी जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 272 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई और मैच 106 रन से हार गई. केकेआर की इस जीत में डेब्यू कर रहे दो खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका रही.
DC vs KKR: 18 साल के खिलाड़ी ने मचाई तबाही
केकेआर की इस जीत में डेब्यू कर रहे 18 साल के युवा बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) का बड़ा योगदान रहा. अंगक्रिश ने 27 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. उन्हें बैटिंग करता देख फैंस सूर्यकमार यादव को याद कर रहे थे. वहीं गेंदबाजी के दौरान वैभव अरोड़ा ने प्रभावित किया. वैभव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रेजेंटेशन के दौरान दोनों की तारीफ की.
DC vs KKR: नरेन, रसेल का रिंकू का जादु
विशाखापत्तनम में फैंस को छक्कों की बारिश देखने को मिली. केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन बनाए जिसमें उन्होंने 7 छक्के लगाए. वहीं 19 गेंदों में 41 रन बनाने वाले रसेल ने 3 और 8 गेंदों में 26 रन बनाने वाले रिंकू ने भी 3 छक्के लगाए. रघुवंशी के साथ इन तीनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से केकेआर 272 रन बना सका. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा श्रेष्ठ स्कोर है. एसआरएच ने इसी सीजन में मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाकर इतिहास रचा था.
DC vs KKR: पंत और स्टब्स को छोड़ सब फेल
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच कुछ अच्छा रहा तो वो कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स की बल्लेबाजी रही. पतं ने 23 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए 25 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. वहीं स्टब्स ने भी 32 गेंदों में 54 रन बनाए. इन दोनों की बदौलत ही दिल्ली 17.2 ओवर में 166 तक पहुँच सकी.
Read Also- RCB इस वजह से अबतक नहीं जीती IPL, अंबाती रायडू का बड़ा बयान