नेपाल के इस बल्लेबाज ने युवराज सिंह और पोलार्ड की बराबरी की

नेपाल के इस बल्लेबाज ने युवराज सिंह और पोलार्ड की बराबरी की

नेपाल एशिया और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी और मजबूती आगे बढ़ती टीम है. साल 2023 में पहली बार एशिया कप खेलने वाली इस टीम ने एशियन गेम्स में भी भाग लिया था. नेपाल न ही सिर्फ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है बल्कि बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. नेपाल और कतर के बीच 13 अप्रैल को एसीसी टी 20 प्रीमियर कप के अंतर्गत एक मैच खेला गया जिसमें नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह एरी ने इतिहास रच दिया. अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान दीपेंद्र ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और किरोन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की.

युवराज और पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी

कतर के खिलाफ खेले गए मैच में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह एरी (Dipendra Singh Airee) ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड की बराबरी. दीपेंद्र ने कतर के गेंदबाज कामरान खान को एक ही ओवर में लगातार 6 छ्क्के जड़े. टी 20 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दीपेंद्र तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी पारी में दीपेंद्र ने 21 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे. नेपाल  ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए थे और कतर को 178 पर रोक मैच 32 रन से जीत लिया.

इस वजह से रिकॉर्ड टूटने से बचा

टी 20 में यह दूसरा मौका है जब दीपेंद्र सिंह एरी ने लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए हैं. एशियन गेम्स में भी उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. लेकिन तब उन्होंने एक ओवर की लगातार 6 गेंदों पर नहीं बल्कि दो अलग-अलग ओवर की लगातार गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे.

युवराज और पोलार्ड के रिकॉर्ड पर नजर

युवराज सिंह टी 20 विश्व कप 2007 में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर 6 छक्के लगाए थे. वहीं किरोन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंकाई स्पिनर अकीला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे.

Read also:- PBKS vs RR: शिमरोन हिटमायर की धुआंधार पारी से जीती राजस्थान, 3 विकेट से पंजाब की हार