Rishabh Pant: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच मैच जीटी के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में डीसी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ. गुजरात टाइटंस पंत के बिछाए हुए जाल में फंस गई और 6 विकेट की हार को गले लगा बैठी. इस मैच में ऋषभ पंत बतौर कप्तान और विकेटकीपर काफी प्रभावशाली रहे.
विकेट के पीछे से बदला मैच
पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के बारे में कहा जाता था कि वे विकेट के पीछे से ही मैच बदल देते थे. गुजरात के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत ने वही किया. पंत ने मैच में 2 बल्लेबाजों को स्टंप करते हुए पेवेलियन भेजा तो दो कैच पकड़े. उनीक बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
गेंदबाजो ने दिलाई जीत
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेने वाले ऋषभ पंत के गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया. सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जीटी को सिर्फ 89 रन पर समेट दिया. ये जीटी का आईपीएल इतिहास का न्यूनतम स्कोर है. जीटी के लिए सबसे ज्यादा 31 रन राशिद खान ने बनाए. डीसी के लिए मुकेश कुमार ने 3, ईशांत शर्मा ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2, अक्षर पटेल और खलील ने अहमद ने 1-1 विकेट लिए.
67 गेंद पहले मिली जीत
90 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 8.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच 6 विकेट से जीता. पृथ्वी शॉ सिर्फ 6 रन बना सके. जैक फ्रेजर ने 20, अभिषेक पोरेल ने 15, शे होप ने 19 और ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन की पारी खेली. जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स छठे नंबर पर चली गई है.
Read Also:- T20 World Cup 2024: वे 3 खिलाड़ी जिनके हाथ से फिसल रहा है टी 20 विश्व कप खेलने का मौका