पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा बनाएंगे ये रिकॉर्ड, धोनी की करेंगे बराबरी

पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा बनाएंगे ये रिकॉर्ड, धोनी की करेंगे बराबरी

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 33 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (Punjab Kings vs Mumbai Indians) के बीच मोहाली में खेला जाना है. इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों ने अपना पिछला मैच गंवाया था इसलिए इस मैच में जीत दर्ज कर वे प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखना चाहेंगी. ये मैच एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी यादगार रहने वाला है. इस मैच में उतरते ही वे अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और धोनी (MS Dhoni) क्लब में शामिल हो जाएंगे.

रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास 

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल करियर का 250 वां मैच है. वे इस लीग में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे. रोहित से पहले आईपीएल में 250 मैच सिर्फ धोनी ने खेले हैं. धोनी आईपीएल में अबतक 256 मैच खेल चुके हैं. रोहित के अलावा इस सीजन में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक भी 250 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. विराट ने 244 और दिनेश ने 249 मैच खेले हैं. आईपीएल में दोनों आरसीबी के लिए खेलते हैं. आरसीबी को सीजन में अभी 7 मैच खेलने हैं. अगर विराट और कार्तिक सभी मैच खेलते हैं तो इनके मैचों की संख्या भी 250 के पार हो जाएगी.

रोहित शर्मा के आईपीएल करियर पर एक नजर 

रोहित शर्मा 2008 से ही इस लीग का हिस्सा है. शुरुआती 3 सीजन (2008-2010) तक वे डेक्कन चार्जेस का हिस्सा थे. 2011 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा और उसके बाद से वे इसी टीम के साथ बने हुए हैं. 2013 से 2023 तक एमआई की कप्तानी करने वाले रोहित ने टीम को 5 बार चैंपियन भी बनाया है. आंकड़े पर गौर करें तो 249 मैचों मे रोहित ने 2 शतक और 42 अर्धशतक जड़ते हुए 30 की औसत से 6472 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 272 छक्के और 582 चौके निकले हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 के बाद रोहित एमआई छोड़ किसी दूसरी टीम से जुड़ सकते हैं.

Read Also- Rishabh Pant ने विकेट के पीछे से पलटा मैच, देखते रह गए गिल