Babar Azam: टी 20 क्रिकेट में जब भी सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की बात होती है सबसे पहला नाम क्रिस गेल का आता है. इसके बाद एबी डिविलियर्स और अब सूर्यकुमार यादव का नाम बहुत प्रमुखता से लिया जाता है. अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव अभी नंबर वन बल्लेबाज भी हैं.
लेकिन इन सभी बल्लेबाजों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है जिसके आस-पास न तो विराट कोहली हैं, न हीं एबी डिविलियर्स हैं और न हीं सूर्यकुमार यादव. आईए जानते हैं कि बाबर आजम ने ऐसी कौन सी उपलब्धि हासिल की है.
बाबर आजम ने जड़ा 10 वां शतक
बाबर आजम (Babar Azam) श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में कोलंबो स्टार्स की तरफ से खेल रहे हैं. 7 जुलाई को गाले ग्लेडिएटर्स के खिलाफ हुए मैच में बाबर ने 59 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए. बाबर आजम के टी 20 करियर का ये 10 वां शतक था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 3 जबकि लीग क्रिकेट में 7 शतक लगाए हैं. टी 20 क्रिकेट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने अपने टी 20 करियर में 22 शतक लगाए हैं.
कहां टिकते हैं विराट, डिविलियर्स और सूर्या?
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव निश्चित रुप से बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और टी 20 में इन बल्लेबाजों ने भी जमकर रन बरसाए हैं लेकिन बात अगर शतकों की करें तो ये बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के मुकाबले काफी पीछे हैं. बाबर आजम 10 शतक के साथ जहां दूसरे स्थान पर हैं वहीं विराट कोहली 8 शतक के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर हैं. एम क्लिंगर. डेविड वार्नर और आरोन फिंच के भी 8-8 शतक हैं. सूर्यकुमार यादव और एबी डिविलियर्स 4-4 शतक के साथ 7 वें स्थान पर हैं.
बाबर आजम का टी 20 करियर
बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने टी 20 करियर में अंतराष्ट्रीय और लीग मैच मिलाकर 264 मैच खेले हैं जिसकी 254 पारियों में 41 बार नाबाद रहते हुए 9412 रन बनाए हैं. 10 शतक के अलावा वे 77 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 122 है. बाबर आजम फिलहाल 28 साल के हैं अगर वे ऐसी ही बल्लेबाजी करते रहे तो अपने करियर के अंत तक क्रिस गेल के टी 20 में सर्वाधिक रन और शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलेगा ये भारतीय मूल का खिलाड़ी