SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एसआरएच सिर्फ नए कप्तान नहीं बल्कि नए तेवर के साथ उतरी है. हर मैच में एसआरएच नए रिकॉर्ड बनाने के इरादे से उतर रही है. 8 मई को एसआरएच ने अपने होम ग्राउंड में एलएसजी को 10 विकेट से हराकर नया इतिहास रचा. आईपीएल इतिहास में एसआरएच ऐसा करने वाली पहली टीम है. पहले बैटिंग करते हुए एलएसजी ने एसआरएच को 166 रन का लक्ष्य दिया था. एसआरएच ने बिना विकेट गंवाए 9.4 ओवर में ही 167 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ एसआरएच अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गई है.
SRH vs LSG: ट्रेविस हेड और अभिषेक की आंधी में उड़ी एलएसजी
लखनऊ सुपरजायंट्स ने एसआरएच को 166 रन का लक्ष्य दिया था. पारी की शुरुआत में एलएसजी ने सोचा होगा कि वे संघर्ष करेंगे और हैदराबाद को आसान जीत नहीं देंगे लेकिन अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड अलग इरादे से उतरे थे. बाएं हांथ के दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों को मार मार उनका हौसला पस्त कर दिया. 166 का लक्ष्य इन दोनों खिलाड़ियों ने 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 6 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 75 और हेड ने 30 गेंद में 8 चौके और 8 छक्के लगाते हुए नाबाद 89 रन बनाए.
SRH vs LSG: बड़ा स्कोर नहीं बना सकी एलएसजी
एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था लेकिन वे अपे फैसले को सही साबित नहीं कर सके. 11.2 ओवर में एलएसजी ने 66 पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी लेकिन निकोलस पूरन के 26 गेंद में नाबाद 48 और आयुष बडोनी के 30 गेंद में नाबाद 55 रन की मदद से टीम 165 तक पहुँच सकी. केएल राहुल एक बार फिर धीमी पारी खेली जिसका असर टीम के कुल स्कोर पर पड़ा. राहुल ने 33 गेंद में 29 रन बनाए.
Read Also:- सुनील नरेन आईपीएल 2024 के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर हैं, गेंद और बल्ले से मचा रहे धूम, देखें आंकड़े