Virat Kohli: आईपीएल 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) सहित कई कमेंटेटर्स ने विराट की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाएं थे और उनकी बल्लेबाजी को टी 20 के अनुकूल नहीं माना था. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई पारी से कोहली ने सभी आलोचकों के मुँह पर ताला जड़ दिया है.
Virat Kohli शतक से चूके
9 मई के धर्मशाला के मैदान में विराट कोहली अलग ही मूड में बल्लेबाजी करने उतरे थे. पहले ओवर में शून्य के स्कोर पर कोहली का कैच रिसी रुसो से छूट गया था. इसके बाद कोहली ने पंजाब किंग्स को कोई मौका नहीं दिया. 47 गेंद में विराट ने 92 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. विराट की इस पारी को देख फैंस जहां रोमांचित हो रहे थे वहीं उनके आलोचकों के पास कोई शब्द नहीं थे उनके स्ट्राइक रेट को लेकर कुछ भी कहने को. कोहली ने अपनी विराट पारी से सभी का मुँह बंद कर दिया.
अब नहीं होगी स्ट्राइक रेट पर विराट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस पारी के पहले भी कहा था कि वे स्ट्राइक रेट पर उठने वाले सवालों पर ध्यान नहीं देते हैं बल्कि मैच की स्थिति के अनुसार बल्लबाजी करते हैं. लेकिन इस मैच में 195 से उपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने दिखा दिया है कि उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाना कमेंटेटर्स को भारी पड़ सकता है क्योंकि वे अपने बैट से हर सवाल का जवाब देना जानते हैं. कोहली की ये पारी विश्व कप के लिहाज से भी काफी अहम है.
600 के पार पहुँचे कोहली
आरसीबी बेशक प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है लेकिन कोहली (Virat Kohli) ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. सीजन में 12 मैच की 12 पारी में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 634 रन बना लिए हैं. उनके पास औरेंज कैप है और इस रेस में वे बहुत आगे निकल गए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ के 541 रन है.
Read Also:- Video: हार के बाद केएल राहुल पर भड़के एलएसजी के मालिक, सरेआम की बेइज्जती