DC vs LSG: ईशांत शर्मा के आगे LSG ढेर, 19 रन से जीती दिल्ली कैपिटल्स

DC vs LSG: ईशांत शर्मा के आगे LSG ढेर, 19 रन से जीती दिल्ली कैपिटल्स

DC vs LSG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीजन के अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 19 रन से हरा दिया. 14 वें मैच में दिल्ली की ये 7 वीं जीत थी. इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में 5 वें स्थान पर पहुँच गई है. हालांकि उसका रन रेट माइनस में है. वहीं एलएसजी की 13 वें मैच में ये 7 वीं हार थी. इस हार के साथ टीम 7 वें स्थान पर चली गई है. दिल्ली की जीत के साथ ही राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई.

DC vs LSG: पोरेल और स्टब्स ने खेली थी तूफानी पारी

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद पर नाबाद 57 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 33 और शे होप ने 38 रन बनाए.

DC vs LSG: ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी

209 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी लखनऊ की शुरुआत तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने खराब कर दी. ईशांत ने 24 के स्कोर पर दोनों ओपनरों केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया. इन 2 झटकों से लखनऊ कभी उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना सकी. टीम को 19 रन से हार झेलनी पड़ी. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 61 और अरशद खान ने 33 गेंद में 58 रन बनाए. 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:- विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ की विदाई तय, BCCI ने कोच पद के लिए शुरु की आवेदन प्रकिया