RCB vs CSK: आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली चौथी टीम बन गई है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने सीएसके को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. सीएसके 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी. आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है.
RCB vs CSK: जीत के लिए पूरी करनी थी ये शर्त
आरसीबी को सीएसके पर सिर्फ जीत दर्ज नहीं करनी थी. बल्कि 18 या उससे अधिक रन से हराना था. एक समय ये मुश्किल लग रहा था. ऐसा लग रहा था कि सीएसके बेशक ये मैच हार जाएगी लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. आखिरी ओवर में सीएसके को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए 17 रन की जरुरत थी. क्रीज पर धोनी और जडेजा मौजूद थे. गेंद यश दयाल के हाथ में थी.
पहली गेंद पर छक्का लगाकर धोनी ने आरसीबी फैंस को मायूस कर दिया था लेकिन इसके बाद यश दयाल ने जबरदस्त कमबैक किया और दूसरी गेंद पर धोनी को आउट कर दिया. इसके बाद अगली 4 गेंद पर दयाल ने सिर्फ 1 रन दिए और सीएसके 191 पर ही रोक दिया. जडेजा दयाल की आखिरी 2 गेंद को छू भी नहीं सके. बता दें कि सीएसके को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए 201 रन बनाने थे.
RCB vs CSK: मैच पर एक नजर
टॉस जीतने के बाद सीएसके ने आरसीबी को बैटिंग दी थी. आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. आरसीबी के लिए कप्तान फाफ ने 39 गेंद पर 54, विराट ने 29 गेंद पर 47, रजत पाटीदार ने 23 गेंद पर 41 रन, कैमरन ग्रीन के 17 गेंद पर 38, दिनेश के 6 गेंद में 14 और मैक्सवेल के 5 गेंद में 16 रन बनाए थे. 219 के जवाब में सीएसके 7 विकेट पर 191 रन बना सकी और मैच 27 रन से हार गई. सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने 61, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 42 और अजिंक्य रहाणे ने 33 रन बनाए. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read Also:- इरफान सिर्फ अपना फायदा न सोंचे, क्रिकेट उनके अनुसार नहीं चलती