अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ी पंजाब, दूसरे स्थान पर पहुँची SRH

अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ी पंजाब, दूसरे स्थान पर पहुँची SRH

Abhishek Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में एसआरएच के बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी जारी है. हैदराबाद में पंजाब किग्स के खिलाफ अभिषेक ने एक बार फिर धुआंधार पारी खेलते हुए न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि अंक तालिका में एसआरएच को दूसरे स्थान पर पहुँचा दिया.

Abhishek Sharma ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

अभिषेक जब पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के आखिरी लीग मैच में बल्लेबाजी को उतरे तो वहीं से बल्लेबाजी शुरु की जहां आखिरी मैच में छोड़ा था. 23 साल के बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज पंजाब के हर गेंदबाज की धुनाई करते हुए सिर्फ 28 गेंद में 6 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 66 रन की पारी खेल पंजाब की जीत को आसान बना दिया. अभिषेक (Abhishek Sharma) को उनकी आक्रामक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

SRH vs PBKS: 4 विकेट से जीती हैदराबाद

हैदराबाद को जीत के लिए पंजाब किंग्स ने 215 रन का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को एसआरएच ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा के 66 रन के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंद में 33, नितीश कुमार रेड्डी ने 25 गेंद में 37 और हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद पर 42 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए.

SRH vs PBKS:प्रभसिमरन ने जड़ा था तूफानी अर्धशतक

पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. प्रभसिमरन सिंह के 45 गेंद पर 71, अथर्व तायडे के 27 गेंद पर 46, रिली रुसो के 24 गेंद पर 49 और जितेश के नाबाद 15 गेंद पर 32 रन की मदद से पंजाब ने 5 विकेट पर 214 रन बनाए थे. नटराजन ने 2 विकेट लिए थे.

Read Also:- इरफान सिर्फ अपना फायदा न सोंचे, क्रिकेट उनके अनुसार नहीं चलती