KKR vs SRH: केकेआर या एसआरएच किसके हाथ लगेगी बाजी, आंकड़ों से जानें कौन किस पर भारी

KKR vs SRH: केकेआर या एसआरएच किसके हाथ लगेगी बाजी, आंकड़ों से जानें कौन किस पर भारी

KKR vs SRH: 21 मई को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला क्वालिफायर खेला जाएगा. ये रोमांचक मुकाबला लीग स्टेज में पहले स्थान पर केकेआर और दूसरे स्थान पर रही एसआरएच के बीच होगा. दोनों ही टीमें लीग स्टेज में प्रंचड फॉर्म में रही है और अपने विस्फोटक खेल से विपक्षी टीमों पर भारी रही हैं. केकेआर 14 मैच में 9 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 20 अंक और एसआरएच 14 मैच में 8 जीत और एक ड्रॉ के साथ 17 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुँची है. जब दोनों टीमें आमने सामने थी तब बाजी केकेआर के हाथ लगी थी. केकेआर को इस मैच में फिल साल्ट की कमी खलेगी. उनकी जगह गुरबाज को मौका दिया जाएगा.  आईए आईपीएल के पहले क्वालिफायर से जुड़ी सारी अहम जानकारी हम आपको देते हैं.

KKR vs SRH: वेदर रिपोर्ट 

केकेआर-एसआरच के बीच होने वाले इस महामुकाबले में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

KKR vs SRH: पिच रिपोर्ट 

अहमदाबाद की पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प होता है. पिच दूसरी पारी में बेहतर खेलती है. इस स्टेडियम में आईपीएल के अबतक 33 मैच खेले गए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 15 जबकि चेज करने वाली टीम 18 बार जीती है. इस आईपीएल सीजन में यहां 6 मैच खेले गए हैं जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 में विजयी रही है जबकि चेज करने वाली टीम 4 मैच जीतने में सफल रही है. पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 168 रन है जबकि हाईएस्ट टोटल 233 रन है.

KKR vs SRH: हेड टू हेड 

केकेआर और एसआरएच के बीच अबतक 26 मैच खेले गए हैं. केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 17 जबकि एसआरएच के खाते मे 9 जीत रही है. इस आंकडे को देखते हुए क्वालिफायर में केकेआर आत्मविश्वास के साथ उतरेगी.

KKR vs SRH: संभावित प्लेइंग XI

KKR की संभावित प्लेइंग XI 

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट सब- वैभव अरोड़ा

SRH: संभावित प्लेइंग XI 

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत

इम्पैक्ट सब- टी नटराजन

Read Also:- IPL 2024 प्लेऑफ शेड्यूल देखें, जानें कौन सी टीम कब, कहां, किससे भिड़ेगी?