KKR vs SRH: एसआरएच को 8 विकेट से रौंद IPL 2024 के फाइनल में पहुँची केकेआर

KKR vs SRH: एसआरएच को 8 विकेट से रौंद IPL 2024 के फाइनल में पहुँची केकेआर

KKR vs SRH: कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में पहुँच गई है. 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालिफायर मैच में केकेआरक ने एसआरएच (KKR vs SRH) को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. आईपीएल के इतिहास में केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुँची है. पिछले 3 फाइनल में 2 बार केकेआर चैंपियन रह चुकी है.

KKR vs SRH: स्टॉर्क के आगे बिखरी एसआरएच 

गौतम गंभीर की मौजूदगी में केकेआर ने नीलामी के समय मिचेल स्टॉर्क पर 24.75 करोड़ क्यों खर्च किए थे इसका उदाहरण हमें पहले क्वालिफायर में देखने को मिला. इस बड़े मैच में स्टॉर्क ने एसआरएच की शुरुआत ही खराब कर दी. स्टॉर्क के शुरुआती झटकों से एसआरएच उबर नहीं सका और टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 159 पर सिमट गया. मिचेल स्टॉर्क ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. स्टॉर्क ने हेड, नीतिश रेड्डी और शाहबाज अहमद के विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले. हैदराबाद के लिए 35 गेंदों में राहुल त्रिपाठी ने 55 रन बनाए वहीं हेनरिक क्लासेन ने 32 रन की पारी खेली.

KKR vs SRH: श्रेयस और वेंकटेश की तूफानी पारी 

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए गुरबाज और नरेन ने 3.2 ओवर में 44 रन जोड़े. गुरबाज 23 रन बनाकर आउट हुए. 67 के स्कोर पर नरेन 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने विकेट नहीं गिरने दिया. 13.4 ओवर में केकेआर 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत गई. वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद में नाबाद 51 और श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद पर  नाबाद 58 रन बनाए. स्टॉर्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read also:- IPL 2024 से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें