Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से ठीक पहले गौतम गंभीर ने एलएसजी के मेंटर का पद छोड़ दिया था और केकेआर के मेंटर बन गए थे. गंभीर के आने के बाद केकेआर के प्रदर्शन में सुधार तय था लेकिन टीम सभी टीमों को धुल चटाते हुए फाइनल का टिकट कटा लेगी ऐसा किसी ने नही सोचा था. लेकिन गंभीर (Gautam Gambhir) ने ये कर दिखाया है. पिछले 2 सीजन 7 वें नंबर पर रही केकेआर इस बार ग्रुप स्टेज में नंबर वन रही और फिर पहले क्वालिफायर में एसआरएच को 8 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में पहुँच गई है. गंभीर ने अपनी रणनीति और खिलाड़ियों के चयन से केकेआर के दशा ही बदल दी है. टीम के फाइनल में पहुँचने के बाद गंभीर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहे हैं.
Gautam Gambhir सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड
लीग की सबसे खतरनाक टीम मानी जा रही पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच को 8 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में पहुँची केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैेंस उन्हें पैट कमिंस को शांत करने वाला, मिचेल स्टॉर्क से 25 करोड़ वसूलने वाला , आईपीएल का बेस्ट कैप्टेन और मेंटर तो भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच बता रहे हैं. बता दें कि गभीर बतौर कप्तान 2012 और 2014 में केकेआर को ट्रॉफी जीता चुके हैं. वहीं 2022, 2023 में एलएसजी को प्लेऑफ में पहुँचा चुके हैं.
KKR vs SRH: मैच पर एक नजर
केकेआर और एसआरएच के बीच आईपीएल 2024 के रोमांचक होने की उम्मीद थी. लेकिन ये मैच एकतरफा रहा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी एसआरएच 19.3 ओवर में 159 पर सिमट गई. मिचेल स्टॉर्क ने 3 विकेट लिए. केकेआर ने 13.4 ओवर मे ही 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर 8 विकेट से जोरदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई.
Read Also: क्रिकेट की अन्य खबरों की लिए क्लिक करें