लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने हर एक सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का था. ये चुनाव बीजेपी, सीबीआई, ईडी के खिलाफ था. इंडिया गठबंधन को तोड़ने की कोशिश हुई. संविधान बचाने के लिए जनता एकजुट हुई.
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘हमने ये लड़ाई सविंधान को बचाने के लिए लड़ी थी. उन्होंने हमारा अकाउंट फ्रिज कर दिया था. हमारी पार्टी को तोड़ा. दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला. कांग्रेस पार्टी के सब नेताओं ने गठबंधन के सभी साथियों की इज्जत की हमें एक नया विजन देश को दिया है.’
उन्होंने आगे कहा, “इसे(संविधान) बचाने का काम हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों ने किया है. मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों ने इस संविधान को बचाने का काम किया है.”
भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है।
देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी।
गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई। pic.twitter.com/MrWJPWU26A
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 4, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कल इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक है. जो गठबंधन के नेता तय करेंगे, वही आखिरी फैसला होगा. रायबरेली या वायनाड, कहां से रहेंगे, इस सवाल के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा, सोचकर फैसला लेंगे. दोनों जगह की जनता ने बहुत प्यार दिया है.