मनोज बाजपेयी ने याद किया पुराना किस्सा, कहा- फेमस फिल्ममेकर ने कहा था कि मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्म नहीं बनाता

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले मनोज बाजपेयी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जल्द ही उनकी 100वीं फिल्म भैय्या जी रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन में मनोज इन दिनों बिजी हैं. हाल ही में मनोज बाजपेयी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें एक नामी फिल्ममेकर ने साफ-साफ कह दिया था कि मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्म नहीं बनाता हूं…

मनोज ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि वह नामी फिल्ममेकर कोई और नहीं मशहूर यश चोपड़ा थे. मनोज ने उनकी सुपरहिट रोमांटिक ड्रामा फिल्म वीर-जारा में प्रीति जिंटा यानी जारा के मंगेतर रजा शिराजी की भूमिका निभाई थी. लेकिन यादगार परफॉर्मेंस देने के बावजूद यश ने मनोज से कहा कि वह उनके साथ काम नहीं कर पाएंगे.

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने इस किस्से का जिक्र किया. उन्होंने यश चोपड़ा के ईमानदार शब्दों को याद किया और कहा, ‘दिवंगत फिल्म निर्माता ने उन्हें कोई झूठी उम्मीदें नहीं दी थीं. उन्होंने मेरे से कोई वादा नहीं किया था, लेकिन कहा था कि वह उनके टाइप की फिल्में नहीं बनाते हैं, तो वह मुझसे कुछ भी वादा कैसे कर सकते हैं? और मुझे यह बहुत ईमानदार लगा. वह मुझे झूठी आशा नहीं देना चाहते थे. साथ ही, एक एक्टर के रूप में उनके मन में मेरे लिए बहुत सम्मान था.’

मनोज ने आगे कहा कि यश चोपड़ा को उनका काम बहुत पसंद आया और उन्होंने उनसे यह भी कहा था, ‘जब तक वीर-ज़ारा रहेगी, तब तक तेरी तारीफ होती रहेगी.’ जो सच भी साबित हुआ. मनोज ने कहा, ‘मैं जहां भी जाता हूं, लोग इसके बारे में बात करते हैं.’

फिलहाल, मनोज की एक्शन ड्रामा ‘भैया जी’ 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की संभाल रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले मनोज के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में भी काम किया था. मनोज बाजपेयी ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘भैया जी’ में एक ऐसा किरदार है जिसे दर्शक आसानी से न भूल नहीं पाएंगे.