Jawan Trailer: तहलका मचाने को तैयार किंग खान, पर्दाफाड़ एक्शन

Shahrukh Khan की फिल्म जवान का ट्रेलर आज आखिर रिलीज़ हो ही गया. उनके फंस का इंतज़ार अंततः ख़तम हुआ और इतने दिन से इंतज़ार कर रहे लोगों को सुकून मिला. इस फिल्म को ७ सितम्बर को रिलीज़ किया जायेगा. शाहरुख खान ने खुद आज दुबई में एक मेगा शो के दौरान ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च किया है।

Shahrukh Khan ने आज दुबई के फेमस बुर्ज खलीफा में जवान के ट्रेलर का लॉन्च करके सभी को हतप्रभ कर दिया है. इस फिल्म के ट्रेलर के आ जाने से फँस काफी खुश नज़र आ रहे हैं.

फैंस लंबे समय से जवान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। जवान के ट्रेलर लॉन्च के लिए Shahrukh Khan के साथ उनकी मैनेजर और निर्देशक एटली भी दुबई पहुंचे।

गौरतलब है की अबतक फिल्म मेकर्स ने फिल्म से एक प्रीव्यू वीडियो और कुछ पोस्टर ही शेयर किए थे. जिसे देखकर ही लोगों को बेचैनी हो रही थी इसकी ट्रेलर की झलक देखने की पर अब ट्रेलर देखने के बाद ये तो तय है की जनता पुरे मूड में है की जल्द से जल्द ये मूवी रिलीज़ हो और वो सिनेमाघरों में इसे देखने जाएँ.

एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया… कुछ इस तरह से Shahrukh Khan की अपनी आवाज़ में इस नरेशन के साथ शुरू होता है शाहरुख खान की ‘जवान’ का ट्रेलर. खुद किंग खान ने इसका वॉइस ओवर दिया है. जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान का जलवा साफ़ नजर आता है.

अपने मिशन पर निकले शाहरुख़ खान ट्रेलर में अपनी गर्ल गैंग के साथ आतंक मचाते नजर आते हैं. हालांकि, निर्देशक एटली ने चतुराई दिखाते हुए ट्रेलर में इतना ही मसाला दिखाया है जिससे जनता और एक्साइट हो सके, लेकिन कहानी या किरदारों पर से पर्दा उठना अभी बाकी है.

फिल्म जवान के ट्रेलर में कभी Shahrukh Khan पुलिस अफसर के अवतार में नयनतारा संग इश्क़ लड़ाते नजर आ रहे हैं तो कभी विलेन बनकर लोगों को डराते हुए नजर आते हैं. जहां एक तरफ पुलिस फ़ोर्स और उनकी काबिल अफसर नयातारा शाहरुख़ खान और उनकी गर्ल गैंग के पीछे है तो वहीं अगतले ही सीन में SRK खुद जवान की भूमिका में नजर आते हैं और पब्लिक उनकी वाहवाही करती नजर आती है. फिल्म के ट्रेलर में दीपिका शाहरुख़ को पटखनी तो देती हैं लेकिन फिल्म में उनका क्या खास रोल है ये ट्रेलर में साफ़ नहीं है.

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जवान में Shahrukh Khan को डबल रोल में दिखाया गया है – एक खुफिया अधिकारी और एक चोर। हाल ही फिल्म में सीबीएफसी ने मेकर्स से 7 बदलाव करने को कहा था। निर्माताओं से आत्महत्या और सिर कटे शवों के सीन्स को कम करने और हटाने के लिए कहा गया है। फिल्म का रन टाइम 169 मिनट और 18 सेकंड है। काट-छांट करने के बाद जवान 169 मिनट और 14 सेकंड की हो गई है।