रोहित शेट्टी ने दिखाया ‘सिंघम अगेन’ से अजय देवगन का लुक, तो लोगों को याद आई ‘सूर्यवंशी’

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग इनदिनों जम्मू-कश्मीर में चल रही है. एक के बाद एक करके अब तक फिल्म के अन्य स्टारकास्ट के लुक रिवील हो चुके हैं. वहीं अब इस बीच अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. सिंघम अगेन (Singham Again) के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने शुक्रवार को फिल्म से अजय देवगन के फर्स्ट लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस लुक में एक्टर सिंघम अवतार में दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं और खूबसूरत बर्फीले पहाड़ नजर आ रहे हैं.

अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस लुक को देखकर आपको साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी की याद आ जाएगी. अक्षय की सूर्यवंशी में भी अजय देवगन ‘सिंघम’ लुक में दिखे थे जो कि सिंघम अगेन से मिलता है.

बता दें कि सिंघम अगेन इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. कुछ वक्त पहले अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वह सिंघम अगेन में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन, सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म है. पूरे कॉप यूनिवर्स की बात करें तो यह उनकी पांचवीं फिल्म होगी. वैसे कुछ दिनों पहले सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के बीच फाइट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

बता दें कि साल 2011 में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म से काजल अग्रवाल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद इसकी सीक्वल फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में करीना कपूर ने काजल अग्रवाल को रिप्लेस कर दिया था.

फिलहाल, सिंघम अगेन 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसी दिन अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 भी रिलीज हो रही है. फिलहाल, सिंघम अगेन के मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है.