गांधी और अंबेडकर को लेकर जाह्नवी कपूर ने रखी अपनी राय, तो लोगों ने कहा- ब्यूटी विद ब्रेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कूपर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के दोनों ही स्टार्स फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं, लेकिन इस बीच जाह्नवी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वह जातिवाद के अलावा महात्मा गांधी और डा. भीमराव अंबेडकर के बारे में बात करती नजर आईं.

यह वीडियो द लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू का है. जाह्नवी वीडियो में कहती हैं, “मुझे लगता है कि अंबेडकर और गांधी के बीच बहस बहुत दिलचस्प है. यह सिर्फ इस बात पर बहस है कि वे किस चीज के लिए खड़े हैं और किसी एक खास टॉपिक पर समय के साथ उनके विचार कैसे बदलते रहे या उन्होंने एक-दूसरे को कैसे प्रभावित किया.”

जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, “उन दोनों ने हमारे समाज की बहुत मदद की है, इसलिए वे एक-दूसरे के बारे में क्या महसूस करते हैं यह एक दिलचस्प चर्चा है. अंबेडकर शुरू से ही बहुत सख्त और स्पष्ट थे कि उनका रुख क्या है, लेकिन मुझे लगता है कि गांधी का नजरिया बदलता रहा, क्योंकि वह हमारे समाज में व्याप्त जाति-आधारित भेदभाव को उजागर करते गए.”

जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, “किसी तीसरे व्यक्ति के नजरिए से इसके बारे में अधिक जानना और इसे प्रत्यक्ष रूप से सहना एक दूसरे से काफी अलग है.”

फिलहाल, जाह्नवी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन जैसी उपमा दे रहे हैं. वैसे ऐसा अक्सर देखा गया है कि स्टारकिड्स को राजनीति और देश के बारे में कुछ खास पता नहीं होता है, लेकिन जाह्नवी ने इस सोच को बदल दिया है.