Shahrukh Khan की ‘बाप-बेटा’ वायरल लाइन पर Sameer Wankhede ने ट्वीट किया: ‘मुझे तुमसे कोई डर नहीं है’

Jawan Shahrukh Khan Sameer Wankhede Aryan Khan

Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया जो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. मूवी से जुड़ी हर खबर पर दर्शक अपनी पहली नजर बनाए हुए हैं और इसके बारे में हर छोटी से बड़ी खबर जान लेना चाहते हैं.

अब जो खबर सुर्ख़ियों में है वो है इस फिल्म का वो डायलाग जिसमे Shahrukh Khan बोलते हैं, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर…’.जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचाने वाली है। आखिर क्या बात है जो ये डायलाग इतनी तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Shahrukh Khan के इस फिल्मी डायलॉग का की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी. देखते ही देखते लोगों ने इस डायलॉग को ड्रग्स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेडे़ से जोड़ दिया. ‘Jawan’ फिल्म का यह विवादित डायलाग के वायरल होने के तुरंत बाद ही Shahrukh Khan के  प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि यह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के ऊपर कहा गया है.

आपको याद होगा समीर वानखेड़े वही शख्स हैं जिन्होंने Shahrukh Khan के लाडले आर्यन खान को ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया था.

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

अब इस मामले में इशारों-इशारों में समीर वानखेड़े ने अपना जवाब ट्वीट किया है. समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने ट्विटर (Twitter) अब X, पर लेखक और कवि निकोल लायंस (nicole lions) का एक कोट शेयर कर मामले पर इशारों में अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ‘ मैंने आग के साथ खेला है, और उसके राख के साथ डांस भी किया है. मुझे किसी नरक का डर नहीं.’

लोग इस ट्वीट के आने पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. Shahrukh Khan के जवान फिल्म का यह डायलाग काफी वायरल हो चला है और साथ ही साथ समीर को भी ट्रोल किया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’ को दुनिया की सबसे बड़ी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज किए जाने की तैयारी है।  यह जर्मनी के लियॉनबर्ग में मौजूद है। यहां के विशाल IMAX स्क्रीन पर फिल्म रिलीज होगी। आपको बता दें यह स्क्रीन 125 फीट चौड़ी और 72 फीट लम्बी है और इसे ट्रंप्लास्ट के नाम से जाना जाता है।

जर्मनी का यह सिनेमा हॉल 815 स्क्वायर मीटर के एरिया में बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह स्थायी सिनेमा स्क्रीन छह दिसंबर, 2022 को स्थापित की गई थी और इसने सबसे बड़ी IMAX स्क्रीन के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। ट्रैम्पलास्ट का निर्माण 2020 में शुरू हुआ था और दिसंबर 2022 में पूरा हुआ।