Jawan की एडवांस बुकिंग शुरू, महज़ 5 घंटे में 80,000 बिके टिकट्स

Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म Jawan का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जो देशभर के सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके ठीक पहले गुरुवार 31 अगस्त को जवान का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज किया गया, जो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है. शुक्रवार, 1 सितंबर को फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग भी देश में शुरू हो गई है.

24 घंटे के अंदर फिल्म जवान के ट्रेलर को ढाई करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, Jawan की एडवांस बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है. बता दें की एडवांस बुकिंग में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके शोज के सरे टिकट्स धड़ाधड़ बिक रहे हैं, हर शोज फुल होने की संभावना बताई जा रही है.

Jawan फिल्म के शुरुआती शोज सुबह छह बजे से ही शुरू हो रहे हैं. कई शहरों में सुबह के शोज भी हाउसफुल चल रहे हैं. महज़ 5 घंटे में फिल्म के 80 हजार से ज्यादा टिकट्स की बुकिंग हो गई है.  वहीँ फिल्म को नेशनल चेन्स में बेहतरीन रिस्पांस मिल रहे हैं.

ट्रेड एनालिस्ट Taran Adarsh के मुताबिक एडवांस बुकिंग में Jawan ने बेहतरीन शुरुआत की है. खासकर नेशनल चेन्स में जवान की बेहतरीन एडवांस बुकिंग हुई है. पहले दिन यानी शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे नेशनल चेन्स में 41,500 टिकट्स बिक चुके हैं. PVR और INOX को 32,750 टिकट्स की बिक्री हो चुकी है. सिनेपॉलिस में 8,750 टिकटों की बिक्री हो चुकी है.

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुमित कादेल के मुताबिक जवान पहली हिंदी फिल्म हो सकती है जो पहले दिन ही एडवांस बुकिंग के जरिए नेशनल चेन्स मल्टीप्लेक्स में एक लाख रुपए से अधिक टिकट्स बेच सकती है. ये रिलीज से सात दिन पहले हो जाएगा. पहले ही तीन घंटे में ही जवान के 45 हजार टिकट्स बुक हो चुके हैं. Shahrukh Khan की जवान पूरे देश में पठान से बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. वहीं, एडवांस बुकिंग के मामले में ये सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है.

 

एटली के निर्देशन और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी किंग खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण स्टारर जवान को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए सिर्फ एक हफ्ते बचे हैं. लेकिन Jawan फिल्म का जिस तरह से बज बना हुआ है उसे देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बड़ा कमाल करने वाली है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है.

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है की शाहरुख खान की यह फिल्म उन्ही की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी. ये भी कहा जा रहा है की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म 125 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करेगी. जवान हिंदी, तमिल और तेलगू भाषा में रिलीज हो रही है.