मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म भैया जी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इसे अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. एक्शन रिवेंज फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आया था, लेकिन फिल्म का जादू पर नहीं चल पाया है. मनोज बाजपेयी की एक्टिंग और एक्शन दोनों ही लोगों को पसंद आया है, लेकिन फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं है. इसलिए इसे फिल्म क्रिटिक्स और लोगों से अच्छे रिव्यू नहीं मिला है.
अगर कमाई के बारे में बात करें तो ‘भैया जी’ को रिलीज के पहले दिन बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.35 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन ‘भैया जी’ 1.75 करोड़, तीसरे दिन 1.90 करोड़ और चौथे दिन 90 लाख कमाए.
वहीं अब ‘भैया जी’ की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भैया जी’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 85 लाख की कमाई की है. इसी के साथ ‘भैया जी’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 6.7 करोड़ रुपए हो गया है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी.
खबरों के अनुसार भैया जी 20 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार को देखकर लगता है कि फिल्म को अपनी कुल लागत निकालना भी मुश्किल होगा.
‘भैया जी’ की कहानी
फिल्म में मनोज बाजेपेयी दबंग भैया जी का किरदार निभाया है. कहानी में भैया जी की अधेड़ उम्र में शादी हो रही है. इस वजह से उनका छोटा भाई दिल्ली से आने वाला होता है, लेकिन इस दौरान स्टेशन पर एक बाहुबली का भाई उसकी हत्या कर देता है. इसके बाद ‘भैया जी’ अपने लाडले भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हथियार उठा लेते हैं. फिल्म की पूरी कहानी इसी के इर्दगिर्द बुनी हुई है, जिसमें मनोज बाजपेयी आपको कई दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीन करते दिखेंगे. वैसे फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा विपिन शर्मा, सुविंदर विक्की ने मुख्य भूमिका निभाई है.