फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन 28 मई को ओटीटी पर रिलीज हो चुका है. पिछले काफी समय से फैंस पंचायत के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. एक छोटे से गांव फुलेरा पर बेस्ड इस सीरीज में बेहतरीन स्टोरी के साथ इमोशन भी है. सीरीज के सभी किरदारों को लोगों ने काफी पसंद किया. शो के तीसरे सीजन की चर्चा चारों तरफ है. एक के बाद एक करके शो से जुड़ी खबरें भी आ रही हैं, जिससे शो की पॉपुलैरिटी बढ़ी है.
अब पंचायत के स्टारकास्ट की फीस सामने आ गई है, जो कि चर्चा में है. पंचायत में ‘सचिव जी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘जितेंद्र कुमार’ने हर एपिसोड के 70 हजार रुपए चार्ज किए हैं. इस हिसाब से 8 एपिसोड की की सीरीज में जितेंद्र कुमार ने 5 लाख 60 हजार रुपए की कमाई की है.
‘नीना गुप्ता’ को हर एपिसोड के 50 हजार रुपए दिए गए हैं. इस हिसाब से नीना गुप्ता की कमाई भी 4 लाख रुपए हैं. सीरीज में नीना गुप्ता के पति यानी ‘प्रधान जी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘रघुवीर यादव’ ने 40 हजार रुपए प्रति एपिसोड फीस ली है. इस हिसाब से रघुवीर यादव ने भी 3 लाख 20 हजार रुपए की कमाई की है.
सीरीज में चंदन रॉय ने ऑफिस सहायक विकास का किरदार निभाया है. चंदन ने हर एपिसोड के 20 हजार रुपए लिए हैं. इस हिसाब से 1 लाख 60 हजार रुपए की कमाई चंदन ने की है.
द वायरल फीवर की इस वेब सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. इसके लेखक चंदन कुमार हैं. पंचायत सीजन 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सांविका शामिल हैं. पंचायत सीजन 3 का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलूगु, मलयालम और कन्नड़ में प्राइम वीडियो पर 28 मई को हो चुका है.