बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी ‘भैया जी’ की कमाई, लाखों कमाना भी पड़ रहा है भारी

इस भीषण गर्मी का असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. सिनेमाघर में भीड़ कम देखी जा रही है. वैसे पिछले काफी समय से कोई भी बड़ी फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में कामयाब नहीं हुई है. हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, लेकिन रिलीज के बाद से ही फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमे पड़ी हुई है.

‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है. इस रिवेंज ड्रामा का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. अगर कमाई के बारे में बात करें तो ‘भैया जी’ को रिलीज के पहले दिन बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.35 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन ‘भैया जी’ 1.75 करोड़, तीसरे दिन 1.90 करोड़, चौथे दिन 90 लाख, पांचवें दिन 85 लाख और छठे दिन 70 लाख कमाए. इसी के साथ ‘भैया जी’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 7.4 करोड़ रुपये का हो गया है.

खबरों के अनुसार भैया जी 20 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार को देखकर लगता है कि फिल्म को अपनी कुल लागत निकालना भी मुश्किल होगा. भैया जी को बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की श्रीकांत से कड़ी टक्कर मिल रही है. वैसे 31 मई को राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही भी रिलीज हो रही है, जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसलिए, हो सकता है कि आने वाले समय में भैया जी की कमाई की रफ्तार और ज्यादा कम हो जाए.

‘भैया जी’ की कहानी

फिल्म में मनोज बाजेपेयी दबंग भैया जी का किरदार निभाया है. कहानी में भैया जी की अधेड़ उम्र में शादी हो रही है. इस वजह से उनका छोटा भाई दिल्ली से आने वाला होता है, लेकिन इस दौरान स्टेशन पर एक बाहुबली का भाई उसकी हत्या कर देता है. इसके बाद ‘भैया जी’ अपने लाडले भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हथियार उठा लेते हैं. फिल्म की पूरी कहानी इसी के इर्दगिर्द बुनी हुई है, जिसमें मनोज बाजपेयी आपको कई दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीन करते दिखेंगे. वैसे फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा विपिन शर्मा, सुविंदर विक्की ने मुख्य भूमिका निभाई है.