भोजपुरी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का ट्रेलर रिलीज, सरकारी दुल्हन के खोज में निकले चिंटू पांडे

भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर बेहद एंटरटेनिंग है और यह समाज की उस सच्चाई को दिखाता है जिसमें जिसमें शादी के लिए लोग नौकरी वाले लड़के की तलाश करते हैं. प्रदीप पांडे के अलावा, फिल्म में संयोगिता और यामिनी सिंह भी लीड रोल में हैं.

अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो एक ऐसे लड़के से होती है जिसकी शादी इसलिए नहीं होती है, क्योंकि वह सरकारी नौकरी नहीं करता है. इसके बाद लड़के वाले एक ऐसी लड़की से शादी करते हैं जो कि सरकारी नौकरी की होती है. वहीं इस ट्रेलर में एक्शन सीन के अलावा, चिंटू और संयोगिता के बीच में नोकझोक और प्यार भी दिखाया गया है. ये फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा है जो कि लोगों को काफी पसंद आएगी.फिल्म के गीत संगीत और संवाद दिल को छूने वाले हैं और यह भोजपुरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हो सकती है.

इस फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू, संयोगिता और यामिनी सिंह के साथ आस्था सिंह, देव सिंह, बृजेश त्रिपाठी और लोटा तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी लिखी है वीरू ठाकुर ने और म्यूजिक झा, छोटे बाबा और प्रकाश बारूद ने दी है.

इस फिल्म के निर्माता विक्टर राघव (विक्की) और संदीप छारी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है.