भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल की है। हालांकि, उन्हें ये कामयाबी आसानी से नहीं मिली, इसके पीछे मोनालिसा का संघर्ष है। मोनालिसा भोजपुरी समेत कई अन्य भाषाओं में काम कर चुकी हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इनके बोल्ड तस्वीरों को देख लोग तारीफ करते नहीं थकते हैं। मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) ने इस कामयाबी को पाने के लिए काफी संघर्ष किया है।
ये बात शायद बहुत कम लोग जानते होंगे की ब्राह्मण परिवार में जन्मी मोनालिसा को महज 15 साल की उम्र में कोलकाता के एक होटल में 120 रुपये प्रतिदिन के वेतन पर काम करना पड़ा। आज भले ही मोनालिसा एंटरटेनमेंट की दुनिया का मशहूर नाम हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो एक होटल में रिसेप्शनिस्ट हुआ करती थीं.
दरअसल मोनालिसा के पिता को बिजनेस में काफी नुकसान हुआ था। घर की आर्थिक तंगी मोनालिसा से देखी नहीं गई और उन्होंने परिवार की मदद करने का फैसला किया। बस घर की इस जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए मोनालिसा ने एक होटल में काम करना शुरू कर दिया। वहां उसे 120 रुपए मिलते थे।
120 रुपए के लिए रेस्टोरेंट में काम करती थी मोनालिसा एक इंटरव्यू के दौरान मोनालिसा ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता बिजनेसमैन हैं और उन्हें काफी नुकसान हो गया था। जिसकी वजह से घर के आर्थिक हालात बिगड़ गए थे। इतना ही नहीं है एक्ट्रेस को बेहद ही छोटी उम्र में घर खर्च चलाने के लिए काम करना पड़ता था।
मोनालिसा ने सबसे पहले एक होटल में बतौर होस्ट ए का काम किया और उन्हें पूरे दिन भर की सैलरी सिर्फ 120 रुपए मिला करती थी।बाद में उन्होंने ताज बंगाल में बतौर गेस्ट एग्जीक्यूटिव रिलेशनशिप (GRE) काम किया और 170 रुपए प्रतिदिन की कमाई की। यहां करीब एक साल तक काम करने के बाद मोनालिसा ने ओबेरॉय ग्रैंड होटल में बतौर GRE मैनेजर काम किया।
इसके बाद मोना ने मॉडलिंग शुरू कर दी लेकिन अपनी जॉब तक नहीं छोड़ी जब तक उनके हाथ में बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आ गया। कुछ वक्त बाद एक फिल्म में मोना का छोटा सा ही रोल था। लेकिन इसके बाद उन्हें कई प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में लेने के लिए ऑफर देने लगे।
करियर की बात करें तो मोनालिसा ने 1997 में हिंदी फिल्म ‘जयते’ में काम किया था लेकिन मोनालिसा को पहचान भोजपुरी फिल्म ‘कहां जाइबा राजा नजरिया बदलके’ से मिली। मोनालिसा ने अपनी फिल्मों से खूब नाम कमाया, लेकिन उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ, जिससे एक्ट्रेस रातों-रात चर्चा का विषय बन गईं।
दरअसल, मोनोलिसा को लेकर यह बात फैलाई गई थी कि वह एक उम्रदराज शख्स को डेट कर रही हैं। इसके बाद मोनोलिसा रातों-रात सुर्खियों में आ गईं। हालांकि बाद में खुद मोनालिसा ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था।