धीमे पड़ी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई की रफ्तार, 5वें दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को रिलीज हो चुकी है. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म को लोगों के अलावा क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म में की कमाई की रफ्तार काफी धीमे है. अगर कमाई के बारे में बात करें तो ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने ओपनिंग डे पर 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 4.6 करोड़ कमाए. तीसरे दिन यानी रविवार को देशभर में 5.50 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़ और पांचवें दिन 2.10 करोड़ कमाए.

इस तरह भारत में फिल्म की टोटल कमाई 20 करोड़ के पार जा चुकी है. ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 21.10 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है.

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसे पति-पत्नी की है जिनका दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने के साथ ही क्रिकेट के लिए भी धड़कता है. महेंद्र उर्फ माही (राजकुमार राव) क्रिकेटर बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से घर के बिजनेस में लग जाते हैं. वहीं उनकी पत्नी महिमा (जाह्नवी कपूर) काफी अच्छा क्रिकेट खेलती हैं, लेकिन पेशे से डॉक्टर हैं. दोनों ही पति-पत्नी का जुनून क्रिकेट के लिए काफी ज्यादा है.

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक ऐसे पति की कहानी है जो पत्नी के क्रिकेट टेलेंट को पहचानता है और कहीं न कहीं खुद के सपनों को उससे पूरा करवाना चाहता है. फिल्म की कहानी में क्रिकेट के अलावा इमोशन भी है जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है.