SRK ने ‘जवान’ बनकर सबको धो डाला, वर्ल्डवाइड कमाई 1000 करोड़ रूपये पार

Jawan, Shahrukh Khan

साल 2023 SRK के लिए काफी शानदार साल घोषित हुआ है. ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों से तहलका मचा रही है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. उनकी दोनों ही फिल्‍में जहां ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर हो चुकी हैं, वहीं क्रिसमस में वह राजकुमार हिरानी के साथ ‘डंकी’ लेकर आ रहे हैं.

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन की बात करें तो SRK कि ‘जवान’ पहले ही 1000 करोड़ क्‍लब में शामिल हो चुकी है. बता दें जवान 6ठी ऐसी भारतीय फिल्‍म है, जिसने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्‍लब का आंकड़ा पार किया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 20 दिनों में ‘जवान’ ने वर्ल्‍डवाइड 1025 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 75 करोड़ की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने अपने चौथे दिन 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कलेक्शन करते हुए फिल्म ने पहले ‘गदर 2’ और फिर ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.

फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 8 दिनों में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, साथ ही वर्ल्डवाइड स्तर पर भी यह फिल्म धमाल मचा रही है. बता दें कि SRK की ‘जवान’ अब तक हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म भी बन गई है. फिल्म को मिले इस प्यार और सक्सेस से ‘जवान’ के मेकर्स काफी खुश हैं.

SRK, Shahrukh Khan

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 20वें दिन मंगलवार को इस फिल्‍म ने 5.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है. जबकि एक दिन पहले सोमवार को फिल्‍म ने 5.40 करोड़ रुपये कमाए थे. दिलचस्‍प है कि ‘जवान’ ने हिंदी, तमिल, और तेलुगू मिलाकर 20 दिनों में 571.28 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

7 सितंबर को रिलीज हुई निर्माता गौरी खान की एटली निर्देशित और शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म ‘जवान’ की बोहनी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 74.50 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी फिल्मों के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले SRK की  ही फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था।