शारवरी वॉघ स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. ट्रेड एनालिस्ट व फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में 3.5 स्टार दिए हैं. उनके अनुसार ‘मुंज्या’ने पहले ही दिन 4.21 करोड़ कमाए हैं. मामूली एडवांस बुकिंग से उम्मीद से लगाया जा रहा था कि फिल्म की कमाई सिर्फ 2 करोड़ में ही सिमट जाएगी, लेकिन फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर कमाई की. फिलहाल, मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर 12-15 करोड़ कमा लेगी.
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी ‘मुंज्या’ मराठी लोककथा पर आधारित है. खास बात यह है कि आदित्य ने इस फिल्म को ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ के मेकर्स के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. यह भारत की पहली सीजीआई फिल्म है, जो हॉरर कॉमेडी से भरी हुई है. मुंज्या में मोना सिंह, शारवरी, अभय वर्मा और सत्यराज भी हैं.
WHEN NUMBERS DO THE TALKING…
⭐️ No stars to magnetise audiences
⭐️ Devoid of popular music
⭐️ Limited pre-release promotions
Clearly, the CGI ‘actor’ has opened BIGGER than most star-studded films.#Munjya springs the biggest surprise of 2024… Embarks on a FANTASTIC START on… pic.twitter.com/2zWTTzaxKG— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2024
‘मुंज्या’ पौराणिक भूतिया आदमी की कहानी है और दिखाया गया है कि कैसे वह बिट्टू के जीवन में तबाही मचाता है. फिल्म में मोना ने पम्मी का किरदार निभाया है, जो एक सिंगल मदर हैं और बिट्टू को लेकर बहुत ज़्यादा प्रोटेक्टिव है.
कम बजट और औसत स्टार कास्ट वाली ये फिल्म पहले ही दिन लोगों पर अपनी छाप छोड़ती नजर आई है. इतना ही नहीं फैंस को वरुण धवन के कैमियो की भी झलक देखने को मिली. वैसे इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का काफी ज्यादा फायदा मिला है.
आने वाले शुक्रवार को कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर मुंज्या, चंदू चैंपियन को कितनी कड़ी टक्कर देगी.