50 करोड़ के पार हुई ‘चंदू चैंपियन’ की कमाई, 11वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन

कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म को क्रिटिक्स के अलावा लोगों का भी प्यार मिला है. अगर कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म की शुरुआती कमाई थोड़ी धीमी रही, लेकिन फिर इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर धांसू कमाई की और कमाई का सिलसिला बनाए रखा. आइए जानते हैं ‘चंदू चैंपियन’ की अब तक की कुल कमाई.

चंदू चैंपियन ने 5.40 करोड़ से खाता खोलते हुए दूसरे दिन शनिवार को 7.70 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 11.01 करोड़ की कमाई की . वहीं चौथे दिन फिल्म ने 6.01 करोड़, पांचवें दिन 3.6 करोड़, छठे दिन 3.40 करोड़, सातवें दिन 3.01 करोड़, आठवें दिन 3.32 करोड़ का कलेक्शन किया. नौवें दिन फिल्म ने 6.30 करोड़ की कमाई की. वहीं, फिल्म ने अपने दसवें दिन यानी रविवार को कमाई की रफ्तार बढ़ाते हुए 8.01 करोड़ की कमाई की. सोमवार यानी 11वें दिन ‘चंदू चैंपियन’ यानी दूसरे सोमवार को 2.10 करोड़ का कारोबार किया. इस तरह फिल्म ने कुल 59.86 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. फिल्म में कार्तिक ने पेटकर के किरदार में जान फूंक दी है. कार्तिक की एक्टिंग की तारीफ खुद शबाना आजमी और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने भी की.

फिलहाल, मेकर्स को उम्मीद है कि 100 करोड़ के बजट में बनी ‘चंदू चैंपियन’ आने वाले दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर लेगी. वैसे आने वाले दिनों में ‘चंदू चैंपियन’ की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि 27 जून को सिनेमाघरों में प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो रही है. इस बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म का काफी बज है. ऐसे में ये फिल्म कार्तिक की ‘चंदू चैंपियन’ की कमाई पर ब्रेक लगा सकती है.

इन सबके अलावा, चंदू चैंपियन को हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. मुंज्या ने अब तक कुल 89.81 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.