Monalisa और Pawan Singh का भोजपुरी गाना ‘दिया गुल करा रानी’

Monalisa, Pawan Singh

Monalisa और Pawan Singh की जोड़ी ने कई हिट गानें दिए हैं. हाल ही में दोनों का एक गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है. गाने का नाम है ‘दिया गुल करा रानी’. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह के बीच कई हॉट और रोमांटिक सीन्स हैं. इस गाने में  बीच-बीच में अक्षरा सिंह भी नजर आ रही हैं. यह गाना फिल्म ‘पवन राजा’ का है। इस वायरल गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है।

गाने में पवन सिंह, Monalisa संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में पवन सिंह और मोनालिसा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए हैं. गाने में मोनालिसा बेहद बोल्ड अवतार में डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. मोनालिसा अपनी बोल्ड अंदाज़ से हर बार  दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और Monalisa का धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘दिया गुल करा रानी’ का वीडियो यूट्यूब पर गदर मचाए हुए है. लोग इस गाने को सर्च करके देख रहे हैं. बंद कमरे में पवन सिंह और मोनालिसा का हॉट रोमांस लोगों को दीवाना बना रहा है.

इसमें Pawan Singh और Monalisa जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. दोनों के इस वीडियो को फैन्स जमकर वायरल कर रहे हैं. मोनालिसा का हॉट डांस फैन्स को क्रेजी कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

बता दें की यूट्यूब पर उन दोनों का यह सेंसेशनल सॉंग गरदा उड़ा रहा है. वैसे तो यह काफी पुराना गाना है पर आज भी फैंस को ये अपनी और खींच रहा है. अब तक इस गाने को 8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है.  इस गाने में Monalisa का हॉट अंदाज़ पवन सिंह को बेकाबू कर रहा है और साथ ही साथ उनके चाहनेवालों को भी. इन दोनों के फैंस कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘पवन राजा’ का है. फिल्म में पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, शुशील सिंह, अयाज खान और देव सिंह हैं.