दोस्त कृतिका संग पति की दूसरी शादी पर छलका पायल मलिक का दर्द, 7 साल पुराने किस्से को शेयर कर फूट-फूट कर लगीं रोने

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े के अलावा, इमोशंस का तूफान भी देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट एकदूसरे से कहासुनी के अलावा अपने दिल की बात भी शेयर करते नजर आ रहे हैं, जो कि इमोशनल कर देने वाला है. हाल ही में बिग बॉस के घर में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब पायल मलिक ने अपने पति अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के बारे में बात की. पायल ने बताया कि जब उनके पति अरमान मलिक ने उनकी दोस्त से शादी की, तो उनपर क्या बीती.

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों संग घर पहुंचे हैं. अरमान, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी दोनों बीवियों के साथ व्लॉग शेयर करते हैं. वो यह भी दावा करते हैं कि पायल और कृतिका दोनों उनके साथ आपसी सहमति से रहती हैं और तीनों साथ में बेहद खुश हैं. लेकिन अब बिग बॉस के घर में पायल के नए वीडियो ने अरमान मलिक के दावे के पोल खोल दी है, क्योंकि पति की दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए, वो टूट गईं और रोने लग गईं.

बिग बॉस के घर में पायल ने अरमान और कृतिका की शादी की कहानी सुनाते हुए कहा, “एक दिन मैं बाहर थी और ये दोनों (कृतिका और अमरान) कहीं साथ में थे. इनके बीच बात हुई होगी कि चलो शादी करते हैं तो उसने (कृतिका) भी कह दिया करते हैं. ये दोनों शादी करके आ गए. मेरे पास फोन आया- ‘अरे पायल एक ना खुशखबरी देनी है’, मैं इनकी हर एक चीज समझ जाती हूं. मैंने कहां तुमने शादी कर ली?”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

इस बीच मुनीषा खटवानी ने टोकते हुए पायल से पूछा, “तुमको नहीं लगा इसने बहुत बड़ा धोखा दिया है. आप की दोस्त, आप की सबसे अच्छी दोस्त होकर, आप के पति के साथ शादी की? हालांकि, पायल इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, क्योंकि वो अपने आंसू नहीं रोक पाती और रोने लगती हैं. इस बीच अरमान तुरंत उन्हें संभालने के लिए आते हैं और कहते हैं कि इस बात को 7 साल हो गए हैं और इसे भूलने के लिए कहते हैं. वहीं, कृतिका कहती हैं कि जब भी पायल ये कहानी सुनाती हैं तो हमेशा इमोशनल हो जाती हैं.

पायल की बातों को सुनकर घरवाले भी गहरी सोच में पड़ गए. वहीं, फैंस ने पायल की हिम्मत की सराहना की और उनकी मजबूती की तारीफ की.