फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ बिग बॉस के घर का माहौल काफी रोमांचक हो गया है जिया शंकर बिग बॉस से बाहर हो गयी हैं और शो को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं। शो में फिनाले की रेस में फुकरा इंसान उर्फ़ अभिषेक मल्हान पूजा भट्ट, बेबिका, मनीषा रानी और एल्विश यादव पहुंच गए हैं। अब शो में यह पांचों कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी पर दावेदारी करते नजर आ रहे हैं । बिग बॉस के घर में एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मारी थी, शो में फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान और एल्विश की दोस्ती लोगों को काफी पसंद आई। हालांकि शो में बने इन गहरे दोस्तों के बीच दरार पड़ गई है। बिग बॉस शो में दोनो के भाईचारे में बीते हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ के बाद खटास आ गई है।
Bigg Boss OTT 2 Live Feed से कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जहां Elvish Yadav अपने पुराने दोस्त अभिषेक मल्हन के बारे में बातचीत करते दिख रहे हैं। इसी बात को लेकर एल्विश और अभिषेक बात करते हैं। तब अभिषेक कहते हैं, ‘तुमसे बड़ा गधा कोई नहीं है अगर तुमको ये लगता है कि मैं तुमको यू हीं ओपिनियन देने के लिए कहता हूं।’ इस बात पर एल्विश को बुरा लगता है और वह कहते हैं, ‘मैं दोस्ती की रिस्पेक्ट करता हूं। वरना किसी ने गधा कहा होता तो इसका रिएक्शन कुछ और होता। मैं इसलिए कम बोलता हूं क्योंकि लिसनर नहीं होते।’एल्विश यादव अपने देसी हरियाणवी लहजे के लिए पूरे इंटरनेट पर मशहूर हैं।
एलवीश यादव अपने हरियाणवी लहज़े के कारण बिग बॉस में काफी पसंद किये जा रहे है। अपने अंदाज़ की वजह से वो लोगों को बहुत एंटरटेन कर रहे है। वहीँ एक तरफ उन्हें बिग बॉस शो का विनर भी माना जा रहा है।
एलवीश यादव एक हिन्दू परिवार से हैं और गुडगाँव हरयाणा में इनका जन्म हुआ है। एल्विश यादव का जन्म 14 सितम्बर 1997 को हरियाणा के गुड़गांव में एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ। एल्विश एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। जिन्होंने वर्ष 2016 में अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की। यह अपने देसी हरियाणवी लहजे के कारण पूरे इंटरनेट में ख्याति प्राप्त की। इनका पिता का राम राम अवतार यादव है जो रियल एस्टेट डेवलपर और संपत्ति सलाहकार हैं।
उनके यूट्यूब पर लगभग 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वह यूट्यूब पर दो चैनल चलाते हैं। पहला चैनल एल्विश यादव है, जिसमें वह कॉमेडी वीडियो, प्रैंक वीडियो अपलोड करते हैं। जबकि दूसरा चैनल जिसका नाम एल्विश यादव ब्लॉक्स है जिसमें वह अपने दैनिक जीवन से संबंधित ब्लॉक अपलोड करते हैं। एल्विश के दोनों ही यूट्यूब चैनल पर ग्राहकों की संख्या मिलियन में है।